कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद अब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना द्वारा किए जा रहे निर्माण को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गाँधी ने मोदी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि केंद्र की NDA सरकार आखिर किस दबाव में भारत की सीमा सुरक्षा और अखंडता को लेकर इतने समझौते कर रही है?
प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करते हुए मोदी सरकार से चीन के साथ सीमा पर हालात को लेकर कई सवाल पूछे। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, “चीन ने भारतीय क्षेत्र में अपने गांव बसा लिए हैं, बंकर भी बना रहा है। करीब 4000 वर्ग किलोमीटर भारतीय भूमि पर कब्जा कर लिया है। अरुणाचल प्रदेश में 30 जगहों का नाम बदलकर सूची जारी कर दी है। LAC पर हमने अपने 65 पेट्रोलिंग पॉइंट में से 26 खो दिए हैं। ये सारी बातें मीडिया कह रहा है और ये जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी भी कह रहे हैं कि “न तो कोई घुसा था, न ही कोई घुसा है।” मोदी सरकार आखिए किस दबाव में भारत की सीमा सुरक्षा और अखंडता को लेकर इतने समझौते कर रही है?”
यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस के किसी बड़े नेता ने देश की सीमा सुरक्षा और चीन के अतिक्रमण को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए हों। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि LAC पर चीन के अतिक्रमण के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है।
बता दें कि वाशिंगटन थिंक टैंक सेंटर फॉर इंटरनेशनल एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज (सीएसआईएस) की ओर से 16 मई को एक रिपोर्ट जारी की गई जिसमें कहा गया है कि चीन हिमालय में भारत के साथ विवादित सीमा पर सैकड़ों गांव बनाने में लगा हुआ है। अपनी रिपोर्ट में उन्होंने 2022 और 2024 की सैटेलाइट तस्वीरें भी जारी की हैं।