हिंदी और मराठी फिल्मों के मशहूर अभिनेता श्रेयस तलपड़े को दिल का दौरा पड़ा है और उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। श्रेयस तलपड़े अभी सिर्फ 47 साल के हैं, कल रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद एक्टर को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया. श्रेयस तलपड़े शाहरुख खान की फिल्म में काम कर लाइमलाइट में आये थे. जानकारी के मुताबिक एक्टर को जब दिल का दौरा पड़ा वो फिल्म की शूटिंग कर घर पहुँच गए थे. तलपड़े ने मुंबई में अपनी शूटिंग खत्म की और घर पहुँचने पर अचानक गिरकर बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें शहर के अंधेरी पश्चिम में बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। श्रेयस ने आने वाली फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ के लिए कल पूरे दिन शूटिंग की।
दिन भर शूटिंग में बिज़ी रहने की वजह से उन्हें थकावट का एहसास भी था और उन्होंने फोन पर पत्नी को बताया कि वह थोड़ा असहज महसूस कर रहे हैं. पत्नी उन्हें अस्पताल ले जाने लगी मगर इस दौरान वो बेहोश होकर गिर गए. उनकी फ़ौरन एंजियोप्लास्टी हुई और अब खतरे से बाहर और डॉक्टर की देखरेख में हैं, उन्हें अभी दो तीन दिन अस्पातल में डॉक्टरों की निगरानी में रहने की सलाह दी गयी है. कल पूरा दिन उन्होंने फिल्म की शूटिंग की और सेट पर अपनी आदत के अनुसार मज़ाक मस्ती करते रहे लेकिन जब घर पहुंचे तो अचानक तबियत बिगड़ गयी.
श्रेयस तलपड़े ने हाउसफुल, इकबाल, ओम शांति ओम, जोकर जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम पर अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है। इसके साथ ही वो मराठी सिनेमा से भी लगातार जुड़े रहते हैं और मराठी सिनेमा में एक बड़ा नाम माने जाते हैं. एक्टर के फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.