depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Earthquake in America: भूकंप से कांपा अमेरिका, 7.2 तीव्रता से डोली अलास्का की धरती

इंटरनेशनलEarthquake in America: भूकंप से कांपा अमेरिका, 7.2 तीव्रता से डोली अलास्का...

Date:

Earthquake in America: आज अमेरिका तेज भूकंप से कांप गया। हालांकि अमेरिका में सूनामी चेतावनी जारी की गई थी। लेकिन सूनामी की चेतावनी को नेशनल वेदर सर्विस ने वापस ले लिया था। ट्वीट करते हुए उन्होंने जानकारी साझा कि है कि अब सूनामी का खतरा टल गया है। अब किसी इलाके में सूनामी आने की संभावना नहीं है। वहीं अमेरिका में Earthquake in America में 7.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया है। हालांकि भूकंप से कितनी हानि हुई है। इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

अमेरिका में भूकंप के कारण अलास्का के द्वीप पर भयंकर कंपन महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी गई तो तो ये 7.2 के आंकड़े ने माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी। अलास्का में आज रविवार को 7.2 की तीव्रता वाले बड़े भूकंप के बाद इलाके में सूनामी की चेतावनी जारी की गई। अमेरिका की नेशनल वेदर सर्विस (NWS) के अनुसार भूकंप का केंद्र अलास्क के सेंड पॉइंट से 55 मील दूर बताया जा रहा है। स्थानीय समय के अनुसार ये भूकंप ताकतवर था जो कि 10 बजकर 48 मिनट पर महसूस किया गया।

भूकंप इतना शक्तिशाली था कि नेशनल वेदर सर्विस ने इलाके में सूनामी की चेतावनी भी जारी कर दी। इसके तहत एडवायजरी जारी की गई। जिसमें लोगों से तटीय इलाकों से दूर रहने के लिए कहा गया है। स्थानीय प्रशासन को अप्रिय हालात से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए सतर्क किया गया है। इसी के साथ लोगों को ऊंचे इलाकों में जाने की सलाह दी गई है। 7.2 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

सूनामी का टला खतरा

भूकंप के बाद 90 मिनट तक सूनामी का खतर अलास्का पर मंडराता रहा। हालांकि ये समय पूरा होने के बाद सूनामी का डर खत्म हो गया। सूनामी की चेतावनी को नेशनल वेदर सर्विस ने वापस लिया है। ट्वीट करते हुए ये जानकारी साझा कि है कि सूनामी का खतरा टल गया। अब किसी इलाके में सूनामी का खतरा नहीं है। लेकिन NWS ने एडवायजरी जारी की है। जिसमें लोगोें को तटीय इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है। इसी के साथ कहा है कि सूनामी भले ही न आए, लेकिन कई इलाकों में समुद्र का स्तर बढ़ेगा। प्रशांत महासागर में बसे अलास्का द्वीप में भूकंप आना वैसे तो आम घटना है। लेकिन 7.2 की तीव्रता का भूकंप काफी शक्तिशाली था। रविवार को भूकंप के तुरंत बाद इसी इलाके में 5.2 की तीव्रता वाला और भूकंप दर्ज किया गया। इसके बाद कम तीव्रता वाले भूकंप महसूस किए गए।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

बीच चैंपियंस ट्रॉफी बटलर ने छोड़ी इंग्लैंड की कप्तानी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने बीच...

पाकिस्तानी अदाकारा ने माधुरी, ऐश्वर्या से की अपनी तुलना

मशहूर पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा ने खुलासा किया है कि...

बाबर आज़म की इज़्ज़त करना सीखो, पाकिस्तानी फैंस को नवजोत सिद्धू की सलाह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर...

तुहिन कांता पांडे सेबी के नए प्रमुख नियुक्त

केंद्र सरकार ने गुरुवार को वित्त सचिव तुहिन कांता...