एक तरफ सरकार आंकड़े जारी कर रही है कि देश के 25 प्रतिशत लोग अब गरीबी की रेखा से ऊपर आ चुके हैं, देश विकास के रास्ते पर दौड़ रहा है, दूसरी तरफ प्राइवेट सेक्टर में लगातार कर्मचारियों की छटनी जारी है, देश का युवा लगात अपनी नौकरियां खोता जा रहा है. छंटनी की ये आंच अब देश की सबसे भरोसेमंद कंपनी टाटा ग्रुप की तक पहुँच चुकी है. टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील ने हजारों लोगों को नौकरी से निकालने का फैसला कर लिया है, क्योंकि कंपनी को UK में दो ब्लास्ट फर्नेस को चलाने के लिए आर्थिक समस्या से गुज़ारना पड़ रहा है ऐसे में जल्द ही 3000 हजार लोगों की छंटनी की जा सकती है.
यह छटनी टाटा स्टील के UK यूनिट में होने वाली है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टाटा स्टील अपने पोर्ट टालबोट स्टीलवर्क्स यूनिट में दो ब्लास्ट फर्नेस को बंद करने जा रही है. यूनाइटेड किंगडम में टाटा स्टील की यह दोनों फर्नेस वेल्स में है, अब इन दोनों फर्नेस के बंद हो जाने के बाद 3000 कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक गयी है.
हालाँकि टाटा स्टील ने अभी तक अधिकारिक तौर पर छंटनी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है और न ही वर्कर्स यूनियन का भी इस छंटनी को लेकर कोई अधिकारिक बयान भी नहीं आया है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि कंपनी अपने दो ब्लास्ट फर्नेस को बंद करने का ऐलान आज कर सकती है.