कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज मुंबई में समापन है. मणिपुर से शुरू हुई 6700 किलोमीटर की राहुल गाँधी की इस यात्रा के अंतिम दिन आज फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी शामिल हुई. स्वरा भास्कर जो अक्सर सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपने स्वर बुलंद करती हैं ने आज यात्रा में शामिल होकर कहा कि आज देश में एक ख़ास तरह की राजनीति हो रही है जिसमें नफरत है. इस नफरत को बढ़ाने में भगवानों का सहारा लिया जा रहा है. स्वरा ने कहा कि आप भगवान् के नाम पर हत्या कर रहे हैं और इससे बड़ा कोई पाप नहीं हो सकता।
स्वरा भास्कर ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों से देश नफरत की बीमारी से पीड़ित है. ऐसे में भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश के लोगों को ये बताना चाहती है कि ये देश मोहब्बत से बना है. ये यात्रा नफरत के बाज़ार में मोहब्बत की महक फैला रही है और लोगों से नफरत छोड़ मोहब्बत करने की बात कर रही है. स्वरा ने कहा कि राहुल गाँधी का कहना एकदम सही है कि जहाँ नफरत होती है वहां अन्याय होता है. इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए प्रेरित करने का है क्योंकि समाज का हर वर्ग कहीं न कहीं अन्याय से पीड़ित है.
स्वरा भास्कर के साथ आज इस यात्रा में प्रियंका गाँधी भी नज़र आईं. यात्रा के समापन पर आज पैदल यात्रा के बाद एक महारैली होनी है जिनमें इंडिया गठबंधन के नेताओं का जमावड़ा होना है. इस महारैली में अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव भी शरद पवार और उद्धव ठाकरे के साथ शामिल होंगे। आम आदमी पार्टी की ओर से केजरीवाल तो नहीं मगर उनका कोई नुमाइंदा रैली में ज़रूर होगा।