ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को समन भेजने का सिलसिला जारी है. दिल्ली जल बोर्ड वाले मामले में वो केजरीवाल को लगातार समन भेज चुकी है, अब 18 मार्च को उन्हें इस मामले में पेश होना है कि उन्हें आबकारी नीति घोटाला मामले में भी पूछताछ के लिए तलब किया है और 21 मार्च को हाज़िर होने को कहा है. आम आदमी पार्टी इसे भाजपा की बैकअप स्ट्रैटजी बताया है और कहा है कि वो किसी भी हालत में अरविन्द केजरीवाल को गिरफ्तार करवाना चाहती है.
AAP नेता आतिशी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि 16 मार्च की शाम में मोदी जी की ईडी ने एक और समन भेजा है. आप नेता ने सीबीआई और ईडी को मोदी जी के गुंडे बताते हुए कहा कि उनके ये गुंडे एक-एक करके विपक्ष के नेताओं को टारगेट कर रहे हैं. आतिशी ने कहा कि यह समन सिर्फ इसलिए भेजा गया है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी को शक है कि वह दिल्ली के सीएम को एक्साइज में गिरफ्तार कर पाएंगे. इसी लिए बैकअप स्ट्रैटजी के तहत ये समन भेजा गया है.
आतिशी ने कहा कि कल अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में खुद पेश होकर भाजपा को करारा जवाब दिया है. आतिशी ने कहा कि अब यह अदालत का काम है कि वह ईडी समनों की जांच करे कि वह कानूनी है या नहीं. आप नेता ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री को जांच में दिलचस्पी नहीं, वो सिर्फ केजरीवाल को चुनाव से पहले जेल में डालना है और इसके लिए बीजेपी और प्रधानमंत्री कानूनी प्रक्रिया का इंतजार भी नहीं कर पा रहे हैं.