UP government,ujjwala scheme: चुनावी वर्ष 2024 में यूपी में भाजपा सरकार जनता के लिए कई लुभावनी योजनाएं लेकर आ रही है। इसी कड़ी में अब यूपी की जनता को उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को दिवाली पर पैसा मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि सिलेंडर के खुदरा मूल्य में केंद्र से मिलने वाली सब्सिडी घटाकर भुगतान का प्रस्ताव दिया है।
यूपी सरकार उज्ज्वला योजना के 1.75 करोड़ रुपए लाभार्थियों को नि:शुल्क एलपीजी सिलेंडर देने की बजाय उनके बैंक खाते में रुपए डालने पर विचार कर रही है। इसके तहत एक सिलेंडर के लिए 914.50 रुपए का भुगतान किया जाएगा। पहली किस्त इसी दिवाली खाते में भेजने की योजना है। इसके लिए लाभार्थियों के बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कराने की कार्रवाई तेज करने को कहा है।
सत्ता दल भाजपा ने 2022 के विस चुनाव में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो मुफ्त सिलेंडर का वादा किया था। जो होली व दिवाली पर दिए जाने थे। चुनाव नतीजे आने के बाद से दो बार होली व एक बार दिवाली बीत गई है। लेकिन, इस वादे पर अभी अमल नहीं हुआ है। इधर, तेजी से बढ़ती महंगाई और नजदीक आ रहे लोकसभा चुनाव से पहले सरकार अपने वादे को पूरा करने के फॉर्मूले पर अब गंभीरता से विचार कर रही है।
सूत्रों की माने तो सिलेंडर के खुदरा औसत मूल्य 1144 रुपए में केंद्र सरकार से मिलने वाली 230 रुपए की सब्सिडी व बैंक विनिमय दर घटाकर करीब 914.50 रुपए भुगतान पर अब सहमति बनी है। सरकार ने तय किया कि योजना में लाभार्थियों के केवल aadhaar link bank accounts में payments किया जाएगा।
UP government: UP की जनता को मुफ्त में गैस सिलेंडर देगी योगी सरकार, जानिए पूरा प्लान
Date: