भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस में आज दावा किया कि 2023 में होने वाले सभी विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत होगी। बता दें कि दिल्ली में भाजप की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज शुरू हुई. सुबह के सत्र के बाद दोपहर बाद प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो हुआ और शाम को बैठक का दूसरा सत्र चल रहा है.
विधानसभा चुनाव बहुत अहम्
अध्यक्षीय भाषण के बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जो बहुत अहम् हैं, भाजपा इन सारे विधानसभा के चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी. बीजेपी नेता ने कहा 2024 के आम चुनाव से पहले 2023 का चुनाव हमारे लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम एक भी विधानसभा चुनाव नहीं हारेंगे। उन्होंने कहा पीएम मोदी ने जनादेश दिया कि हम कमजोर बूथों की पहचान करें और उन्हें मजबूत करें और पहुंच बढ़ाएं।
कमज़ोर बूथों की पहचान
पूर्व केंद्रीय मंत्री आगे कहा कि 72,000 ऐसे बूथों की पहचान की गयी है उनकी पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि भाजपा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में बताया है कि वह 1.32 लाख बूथों पर पहुंच चुके हैं। भाजपा प्रमुख ने हाल ही में संपन्न हुए चुनावों पर भी चर्चा की. भाजपा अध्यक्ष ने गुजरात की जीत को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बताया है। हिमाचल चुनाव के बारे में जे पी नड्डा ने कहा कि हम सरकार बदलने की परंपरा को बदलना चाह रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। रविशंकर प्रसाद ने बताया कि अध्यक्ष जी आह्वाहन किया है कि जिन राज्यों में हमारी सरकार है वहां संगठन को मज़बूत करना है और जहाँ पार्टी की सरकार नहीं है वहां और भी ज़्यादा मज़बूत करना है.