कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज बिहार के औरंगाबाद शहर में पहुंची जहां के गांधी मैदान पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. राहुल गाँधी ने यहाँ भी सामाजिक अन्याय का मुद्दा ज़ोरदार तरीके से उठाया और इसबार उन्होंने इसमें राम मंदिर को भी शामिल कर लिया। राहुल गाँधी ने भीड़ से पूछा कि अभी कुछ दिनों पहले राम मंदिर का उद्घाटन हुआ था, क्या इस आयोजन में आपको कोई गरीब व्यक्ति का चेहरा दिखा, क्या कोई बेरोज़गार दिखा, क्या कोई किसान दिखा।
राहुल ने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन में सिर्फ बड़े बड़े अरबपति ही दिख रहे थे। अडानी दिख रहे थे, अम्बानी दिख रहे थे, अमिताभ बच्चन दिख रहे थे, मोदी दिख रहे थे लेकिन क्या किसान दिखा, मज़दूर दिखा, बेरोज़गार युवा दिखा। राहुल गांधी ने कहा कि आज किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं लेकिन उन पर छर्रे उड़ाए जा रहे हैं, आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। ये किसान देश के लिए लड़ रहे हैं और हम उन्हें MSP की लीगल गारंटी देने का वादा करते हैं.
राहुल ने जातिगत जनगणना को देश की सबसे बड़ी जरूरत बताते हुए कहा कि पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों की आबादी 73 प्रतिशत है लेकिन इनकी भागीदारी शून्य है। हिन्दुस्तान में जितनी बड़ी कंपनियां हैं, जितनी भी संस्थाएं हैं, इनकी संख्या जीरो है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश में क्रांतिकारी काम किये हैं, हरित क्रांति, सफेद क्रांति और कंप्यूटर क्रांति जैसे कई क्रांतिकारी काम किए हैं। इसी तरह हम एक और क्रांतिकारी काम करने जा रहे हैं और वो है जातिगत जनगणना। राहुल ने कहा कि सामाजिक न्याय का अगला कदम जातिगत जनगणना है और कांग्रेस पार्टी ये करके दिखाएगी।