depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Virat Kohli centuries: बर्थडे पर कोहली ने 49वां शतक लगाकर की तेंदुलकर बराबरी, हार्दिक के लिए कही ये बात

स्पोर्ट्सVirat Kohli centuries: बर्थडे पर कोहली ने 49वां शतक लगाकर की तेंदुलकर...

Date:

Virat Kohli Equals Sachin Tendulkar 49 Centuries: रन मशीन विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 49वां शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ठोक दिया। विराट ने कोलकाता ईडन गार्डन्स में अफ्रीकी टीम के खिलाफ अपने बर्थडे पर शानदार पारी खेली। कोहली ने आज रविवार (पांच नवंबर) को वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की है। इस शतक के साथ ही उन्होंने अपना 35 वां जन्मदिन मनाकर उपलब्धि हासिल की।

सचिन से कम पारियों में विराट के 49 शतक

सचिन ने अपने वनडे करियर में 463 क्रिकेट मैच खेले। इस दौरान सचिन ने 452 पारियों में 18426 रन बनाए। सचिन का औसत 44.83 का रहा है। तेंदुलकर ने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं। विराट ने 277 वीं पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर ली है। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49वें ओवर में अपना 49वां शतक पूरा किया है। उन्होंने कगिसो रबाडा की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की।

टॉप-5 में तीन भारतीय बल्लेबाज

तेंदुलकर और कोहली के बाद सबसे अधिक वनडे शतक लगाने वालों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित ने 259 मैच में 251 पारियों में 31 शतक लगाए। तीन भारतीयों के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। पोंटिंग ने 375 मैच खेले हैं। रिकी के 365 पारियों में 30 शतक हैं। इन दोनों के बाद पांचवें स्थान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या हैं। सनथ ने 45 मैच की 433 पारियों में 28 शतक लगाए।

विराट ने जन्मदिन पर शतक लगाया

विराट ने विश्व कप 2023 में अब तक 85 रन, नाबाद 55 रन, 16 रन, नाबाद 103 रन, 95 रन, शून्य, 88 रन और 100 रनों की पारियां खेली। आज शतक लगाकर कोहली वनडे में जन्मदिन पर शतक लगाने वाले विश्व के सातवें खिलाड़ी बने हैं। विराअ से पहले टॉम लाथम, रॉस टेलर, सनथ जयसूर्या, मिचेल मार्श, सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ऐसा क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो ये कारनामा कर चुके हैं।

शतक लगाने के बाद कोहली ने कहा?

विराट कोहली ने शतक लगाने के बाद कहा, ”यह एक ऐसा विकेट था। जिस पर बल्लेबाजी मुश्किल है। हमें रोहित और शुबमन से बढ़िया शुरुआत मिली। मेरा काम इसे जारी रखना था। 10वें ओवर के बाद गेंद ग्रिप और टर्न लेनी शुरू कर दी। गेंद पिच पर धीमी हो गई और इसके बाद मेरी भूमिका काफी देर तक बल्लेबाजी करने की बन गई। टीम प्रबंधन ने मुझे यही बताया था। श्रेयस ने अच्छा खेला और अंत में हमने कुछ और रन अपनी टीम के लिए जोड़े।

कोहली ने आगे कहा, ”हमारी टीम में हार्दिक नहीं है, इसलिए हमें पता था कि एक या दो विकेट महंगा पड़ सकता है। मैं खेलने का मौका देने और टीम सफलता में योगदान देने के लिए भगवान का आभारी हूं। शानदार मैदान पर इतनी बड़ी भीड़ के सामने जन्मदिन पर शतक लगाना बहुत अच्छा है। पिच धीमी है, हमारे पास गुणवत्तापूर्ण गेंदबाजी लाइन-अप है। लेकिन हमें कड़ी मेहनत करनी होगी।”

कोहली का विश्व कप में चौथा शतक

कोहली ने इस विश्व कप में अपना दूसरा शतक लगाया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने विश्व कप इतिहास में अपना पहला शतक 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। दूसरा शतक पाकिस्तान के खिलाफ 2015 में जड़ा था। उसके बाद 2023 विश्व कप में उनके बल्ले से दो शतक निकल चुके हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related