ODI WC 2023 IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रविवार को मैचा खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने शुक्रवार को नेट पर जमकर पसीना बहाया। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के लिए टीम इंडिया प्रबंधन जरुरत पड़ने पर एक अलग गेंदबाज को तराशने का काम कर रहा है। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद मैनजमेंट के सामने समस्या खड़ी हुई है। इसके लिए टीम प्रबंधन विराट कोहली पर ये दांव आजमा रहा है।
विराट मौका पड़ने पर बॉलिंग करते नजर आएंगे
विराट मौका पड़ने पर बॉलिंग करते नजर आएंगे। हार्दिक के चोटिल होने पर विराट ने उनका ओवर पूरा किया था। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान विराट ने बैटिंग के साथ बॉलिंग भी की। विराट ने काफी देर तक बल्लेबाजों के लिए बॉलिंग प्रैक्टिस की। ऐसा माना जा रहा हैं कि बीच के ओवरों में विराट बॉलिंग करते हुए दिख सकते हैं।
तीन स्पिनर के साथ उतर सकता है भारत
अनुमान है कि भारत और इंग्लैंड के हाईवोल्टज मुकाबले में गेंद और बल्ले में जंग खासी देखने को मिलेगी। जहां रनों का आंकड़ा तीन सौ के पार पहुंचने की उम्मीद है तो वहीं टीम प्रबंधन यहां तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज के साथ मुकाबले में उतरने की तैयारी में शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कुछ अन्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में प्रैक्टिस की। खासतौर पर चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज मो. शमी ने काफी देर तक पसीना बहाया। इसके अलावा विराट कोहली ने देर तक नेट्स पर गेंदबाजी की। सत्र के बाद कुलदीप ने इकाना स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड पर पिच का जायजा लिया।
कुलदीप से टीम इंडिया को खास उम्मीद
लखनऊ में होने वाले मैच में टीम इंडिया के स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए खास होगा। कानपुर के रहने वाले कुलदीप अभी तक विश्वकप के पांच मैचों में 29.62 की औसत से आठ विकेट ले चुके हैं। उनका इकोनॉमी रेट 4.74 रन है। जो उन्हें अन्य गेंदबाजों को अलग बना रहा है। इकाना स्टेडियम की बात की जाए तो छह नवंबर 2018 को हुए पहले मुकाबले कुलदीप यादव भारत का हिस्सा रहे थे। इस मैच में उन्होंने 32 रन देकर दो अहम विकेट चटकाए। यह मुकाबला भारत ने 71 रन से अपने नाम किया था। इसके बाद कुलदीप इस साल 29 जनवरी को लखनऊ में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेला था। जिसमें उन्होंने 17 रन देकर एक विकेट लिया। मैच को भारत ने छह विकेट से जीता।