ENG vs SL: क्रिकेट विश्व कप 2023 के मुकाबले में इंग्लैंड को श्रीलंका ने 8 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मैच खेला गया। जिसमें श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराते हुए विश्व कप मुकाबले में खुद को जिंदा रखा है। वहीं गत चैंपियन इंग्लैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को इस हार से जोरदार झटका लगा है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए यह जीत बहुत जरूरी थी।
श्रीलंका ने विश्वकप 2023 के टूर्नामेंट में खुद को जिंदा रखा
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 25वां मैच खेला गया। विश्व कप के इस मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया है। इस हार से इंग्लैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जोरदार झटका लगा है। जबकि, श्रीलंका ने विश्वकप 2023 के टूर्नामेंट में खुद को जिंदा रखा है।
मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जोस बटलर का यह फैसला उस वक्त गलत साबित हुआ। जब टीम ने 85 रन के स्कोर पांच विकेट गंवा दिए। टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही, लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की और उनके आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों की एक नहीं चली।
इंग्लैंड टीम श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे धराशाही
इंग्लैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 156 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन बेन स्टोक्स ने बनाए। स्टोक्स 43 रन बनाकर लाहिरु कुमारा का शिकार बने। इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 30 रन की पारी खेली। बेयरस्टो को रजिथा ने पवेलियन भेजा। इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज ऐसे रहे जो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इसके जवाब ने श्रीलंका बल्लेबाजों ने दो विकेट खोकर 157 रन बना दिए और मैच जीत लिया।
इंग्लैंड टीम वर्ल्ड कप 2023 से अब लगभग बाहर
मैच श्रीलंका ने पथुम निसंका और सदीरा की अर्धशतकीय पारी के चलते जीता है। मैच में श्रीलंका की बड़ी जीत के बाद विश्व कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में बदलाव हुआ। श्रीलंका ने जीत के साथ विश्व कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगा दी है। जबकि इंग्लैंड टीम वर्ल्ड कप 2023 से अब लगभग बाहर हो चुकी है।