प्रयागराज। पुलिस के पूछताछ में अतीक के गुर्गे नियाज अहमद ने उमेशपाल हत्या के मास्टरमाइंड खुलासा किया है। नियाज अहमद ने पुलिस को बताया कि उमेश पाल हत्याकांड की मास्टरमाइंड माफिया डॉन अतीक अहमद की बीबी शाइस्ता परवीन थी। अतीक की अनुपस्थिति में शाइस्ता ही इस ऑपरेशन को लीड कर रही थी। वह ना केवल शूटरों के साथ मीटिंग करती थी। बल्कि वह उनके लिए मोबाइल फोन, सिमकार्ड से लेकर पैसे रुपये की व्यवस्था भी खुद करती थी।
अतीक ने सौंपी थी शाइस्ता परवीन को कमान
पुलिस को इस संबंध में पहले भी कई बार इनपुट मिले हैं। पुलिस के पास कुछ इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी मिले हैं। इस हत्याकांड में पहली बार अतीक के किसी गुर्गे ने अपने बयान में शाइस्ता का नाम लिया है। नियाज अहमद ने पुलिस को बताया कि उमेश पाल की हत्या अतीक के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। वह इस ऑपरेशन को हर हाल में कामयाब करना चाहता था। इसलिए उसने ऑपरेशन की कमान अपनी
बीबी शाइस्ता को सौंप दी थी।
शाइस्ता परवीन को ऑपरेशन उमेश की कमान मिलने के बाद वह ही रिपोर्ट बनाती थी। कब क्या करना इसकी रणनीति तैयार करती थी। शूटरों के साथ मीटिंग करती थी। इस वारदात को अंदाम देने से पहले शाइस्ता ने घर पर शूटरों के साथ बैठक की थी। वारदात के बाद शाइस्ता ने इन सभी को नए मोबाइल फोन, सिम कार्ड और कैश देकर भागने में मदद की। वहीं बाद में, जब पुलिस का शिकंजा उनके ऊपर कसने लगा तो वह खुद भी फरार हो गई।