समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने उमेश पाल मर्डर केस में हो रहे एनकउंटरों पर बड़ा बयान दिया है. सपा नेता ने आशंका जताई है कि एक दो दिन में अतीक अहमद के एक बेटे की हत्या हो सकती है. रामगोपाल ने यह भी कहा कि व्यवस्था बदलने पर सारे फर्जी एनकाउंटरों की जांच होगी. बता दें कि ऐसी ही आशंका माफिया अतीक अहमद ने खुद भी जताई है और इस बारे में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की है.
जो पकड़ में उसे मारो का फार्मूला
समाजवादी पार्टी के महासचिव ने कहा कि अतीक अहमद के दो लड़कों को पुलिस उठा ले गयी, यह दोनों कहाँ हैं कोई जानकारी नहीं है. आप देखिएगा कि उनमें से एक की हत्या हो जाएगी. उन्होंने कहा कि संविधान किसी का जीवन लेने का अधिकार नहीं देता. सपा नेता ने कहा कि पुलिस का किसी को पकड़कर ले जाना और फिर एनकाउंटर करना तो दंडनीय अपराध है. प्रदेश में आज नहीं तो कल सत्ता बदलेगी, व्यवस्था बदलेगी तब सारे फर्जी एनकाउंटर करने वाले लोग बचेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की घटना में असल मुजरिम नहीं मिल रहे हैं तो पकड़ में जो आए उसे मारो का फार्मूला सरकार अपनाये हुए है.
24 के चुनाव के लिए तैयार है सपा
2024 के चुनाव की की तैयारियों को लेकर सपा नेता ने कहा कि हम लोग चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसका ब्यौरा तो राष्ट्रीय अध्यक्ष ही देंगे। रामगोपाल ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है जो किसानों पर डबल अत्याचार कर रही है, लखनऊ में बैठे लोगों को लगता कि किसान उनका कुछ बिगाड़ नहीं सकता है. लेकिन आज नहीं तो कल किसान आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे और तब इनको पता चलेगा।