कानून का राज सुशासन से आता है, यूपी में दो बड़े इवेंट हुए, देश-दुनिया के 25 हजार से अधिक बड़े निवेशक यूपी आए, पहले ऐसा संभव नहीं था, पहले जो निवेशक आता था वह प्रदेश छोड़कर चला जाता था, अब लोगों को यूपी में भय नहीं लगता, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बाते आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दारोगा भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटते हुए कहीं. बता दें कि दारोगा भर्ती परीक्षा में चयनित 9055 अभ्यर्थियों को आज मुख्यमंत्री योगी ने नियुक्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया.
6 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा
इस मौके पर अपने संबोधन में सीएम योगी ने बताया कि पिछले 6 वर्षो में 6 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में आए थे तब पुलिस बल में 1.50 लाख जगह रिक्त थीं. अग्निशमन विभाग उपकरण विहीन था. आज हमारा पुलिस बल सुचारू ढंग से काम कर रहा है. वर्तमान सरकार ने उन खराब व्यवस्थाओं को बेहतर किया है.आज महिलाओं की संख्या पुलिस बल में तीन गुनी हुई है. प्रदेश में सुशासन है. यूपी के सभी शहरों के प्रमुख चौराहों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं जिनकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
हर ज़िले को मिली है पहचान
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस को अपराधी से दस कदम आगे सोचने की फितरत विकसित करनी होगी, कानून का राज से ही सुशासन आता है. उन्होंने कहा अमृतकाल में पूरे पारदर्शिता के साथ अभ्यर्थियों का चयन हो रहा है. पूर्व की सरकारों के समय हमारे बच्चे बाहर जाकर यह बताने से कतराते थे कि वो यूपी के हैं, पहले कोई आजमगढ़ का नाम ही नहीं लेता था लेकिन आज भाजपा सरकार ने ODOP के ज़रिये हर जिले को नई पहचान दी है.