प्रधानमंत्री मोदी को उनके समर्थक और कई भाजपा नेता अक्सर उन्हें देवताओं की उपाधि देते रहते हैं, उनके नाम के मंदिर बनने की बातें होती रहती है, अभी जल्द ही उन्हें देश का नया राष्टपिता भी कहा गया, अब कांग्रेस पार्टी के नेता भी कुछ इसी तरह की बातें राहुल गाँधी के लिए करने लगे हैं. इन दिनों यूपी में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी में जुटे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को भगवान राम की उपाधि देते हुए भारत यात्रियों को भरत की संज्ञा दी है. सलमान खुर्शीद के इस बयान की राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने निंदा की है.
यात्रियों को बताया भरत
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी के सिलसिले में सलमान खुर्शीद आज प्रेस वार्ता कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान राम की खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है, हमेशा भगवान राम नहीं पहुंच पाते हैं, तो कभी-कभी खड़ाऊ लेकर भी चलना पड़ता है, तब भरत जी उनकी खड़ाऊ लेकर चलते हैं. खर्शीद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में खड़ाऊ पहुंच गई है अब राम जी भी पहुंचेंगे. वहीँ सलमान खुर्शीद के इस बयान की निंदा करते हुए राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि राहुल गांधी की तुलना भगवन राम से कभी नहीं की जा सकती। कोई भी व्यक्ति न तो भगवान राम हो सकता और न ही भरत।
तीन जनवरी को यूपी में होगी दाखिल
बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तीन जनवरी को यूपी में ग़ाज़ियाबाद के लोनी से दाख़िल होगी और प्रदेश के चार ज़िलों से गुज़रती हुई हरियाणा में एकबार फिर प्रवेश कर जाएगी। यूपी चूँकि राजनीतिक रूप से कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए वो यात्रा को सफल बनाने में में कसर नहीं छोड़ रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता को समन्वय समिति का प्रमुख बनाया गया है, उन्ही की देखरेख में यूपी में भारत जोड़ो यात्रा का पूरा कार्यक्रम तय किया गया है.