https://www.themissioncantina.com/ https://safeonline.it/slot-bonus-new-member/ https://www.salihacooks.com/ https://hindi.buzinessbytes.com/slot-bonus-new-member/ https://jalanimports.co.nz/rtp-live https://geetachhabra.com/slot-bonus-new-member/ bocoran slot jarwo https://americanstorageakron.com/ https://test.bak.regjeringen.no/ https://www.cclm.cl/imgCumples/

Bharat Jodo Yatra: सलमान खुर्शीद ने राहुल को बताया राम

उत्तर प्रदेशBharat Jodo Yatra: सलमान खुर्शीद ने राहुल को बताया राम

Date:

प्रधानमंत्री मोदी को उनके समर्थक और कई भाजपा नेता अक्सर उन्हें देवताओं की उपाधि देते रहते हैं, उनके नाम के मंदिर बनने की बातें होती रहती है, अभी जल्द ही उन्हें देश का नया राष्टपिता भी कहा गया, अब कांग्रेस पार्टी के नेता भी कुछ इसी तरह की बातें राहुल गाँधी के लिए करने लगे हैं. इन दिनों यूपी में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी में जुटे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को भगवान राम की उपाधि देते हुए भारत यात्रियों को भरत की संज्ञा दी है. सलमान खुर्शीद के इस बयान की राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने निंदा की है.

यात्रियों को बताया भरत

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी के सिलसिले में सलमान खुर्शीद आज प्रेस वार्ता कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान राम की खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है, हमेशा भगवान राम नहीं पहुंच पाते हैं, तो कभी-कभी खड़ाऊ लेकर भी चलना पड़ता है, तब भरत जी उनकी खड़ाऊ लेकर चलते हैं. खर्शीद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में खड़ाऊ पहुंच गई है अब राम जी भी पहुंचेंगे. वहीँ सलमान खुर्शीद के इस बयान की निंदा करते हुए राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि राहुल गांधी की तुलना भगवन राम से कभी नहीं की जा सकती। कोई भी व्यक्ति न तो भगवान राम हो सकता और न ही भरत।

तीन जनवरी को यूपी में होगी दाखिल

बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तीन जनवरी को यूपी में ग़ाज़ियाबाद के लोनी से दाख़िल होगी और प्रदेश के चार ज़िलों से गुज़रती हुई हरियाणा में एकबार फिर प्रवेश कर जाएगी। यूपी चूँकि राजनीतिक रूप से कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए वो यात्रा को सफल बनाने में में कसर नहीं छोड़ रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता को समन्वय समिति का प्रमुख बनाया गया है, उन्ही की देखरेख में यूपी में भारत जोड़ो यात्रा का पूरा कार्यक्रम तय किया गया है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

IPL: पंत की जगह वार्नर बने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान

ऋषभ पंत रोड एक्सीडेंट और उसके बाद हुई सर्जरी...

आइब्रो को करना चाहते है घना? अपनाएं ये तेल!

लाइफस्टाइल डेस्क। आइब्रो की अच्‍छी शेप हर महिला पसंद...

Covid-19: कोरोना के केस पांच हजार पार, अब तक पांच मरीजों की मौत

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है।...

London में राहुल के भाषण की नींव झूठ पर आधारित थी: स्मृति ईरानी

संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से में बुधवार...