https://www.themissioncantina.com/ https://safeonline.it/slot-bonus-new-member/ https://www.salihacooks.com/ https://hindi.buzinessbytes.com/slot-bonus-new-member/ https://jalanimports.co.nz/rtp-live https://geetachhabra.com/slot-bonus-new-member/ bocoran slot jarwo https://americanstorageakron.com/ https://test.bak.regjeringen.no/ https://www.cclm.cl/imgCumples/

Akhilesh का कटाक्ष: किसानों के साथ सूट बूट वालों को भी धोखा दे रही है योगी सरकार

उत्तर प्रदेशAkhilesh का कटाक्ष: किसानों के साथ सूट बूट वालों को भी धोखा...

Date:

फ़िरोज़ाबाद के दौरे पर आज वहां पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश ने लोगों को भरोसा दिलाया कि किसान, नौजवान और महंगाई के मुद्दे के तमाम सवाल पार्टी जनता के बीच में उठाती रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ ही सूट बूट वालों को भी धोखा दे रही है। अखिलश ने कहा कि जी-20 तो एक बहाना है। सपा प्रमुख ने सवाल उठाया कि योगी सरकार पुराने इन्वेस्टमेंट में कितना पैसा आया यह क्यों नहीं बताती है।

नाम बदलने से विकास नहीं होता

सपा प्रमुख ने कहा कि नाम बदलने से विकास नहीं होता है, भाजपा सरकार किसानों, नौजवानों के साथ सबको धोखा दे रही है। उन्होंने लोगों से कहा कि ये तमाम सवाल हम लोग उठाते रहे हैं और इसके लिए लगातार संघर्ष करेगें। अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 के नाम पर भी बीजेपी सरकार आम जनता को धोखा दे रही है। उन्होंने कहा कि अगर योगी सरकार ने सपा सरकार के कराए गये विकास कार्यो को आगे बढ़ाया होता तो जी-20 की तैयारी के लिए इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती।

तीन महीने में जातीय जनगणना करा सकती है सपा

अखिलेश यादव ने योगी सरकार से एकबार फिर पूछा कि पिछले निवेशक सम्मेलन में कितना निवेश आया, इसके बारे में क्यों नहीं बताती? योगी सरकार बताये कि पिछली इन्वेस्टर समिट जो MoU हस्ताक्षरित हुए थे वो ज़मीन पर कितना उतरे। अखिलेश ने कहा कि एक तरफ तो बजट न देकर उद्योगपतियों को भगाया जा रहा है वहीँ दूसरी तरफ इन्वेस्टर्स समिट कर बुलाया जा रहा है। जातीय जनगणना के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि जातीय जनगणना नही हो सकती उन्हें सरकार से हट जाना चाहिए, समाजवादी पार्टी अगर तीन महीने में जातीय जनगणना ना करके दिखाए तो बताइएगा।अखिलेश ने पूछा कि योगी सरकार यह बताये कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों में कितने VC दलित और पिछड़े समाज से हैं?

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Telangana में लगे वांटेड बी एल संतोष के पोस्टर

तेलंगाना में सत्तारूढ़ BRS और भाजपा के बीच संघर्ष...

Samajwadi Party ने तैयार किया 2024 के चुनाव का खाका

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुई समाजवादी पार्टी...

Aaj Ka Rashifal 16 March: कई राशियों के लिए अच्छा रहेगा दिन, जानिए आज का राशिफल

नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार का दिन...

Sidhu Musewala murder case: लॉरेंस बिश्नोई ने खोले बड़े राज, बताया मूसेवाला की हत्या का सच

नई दिल्ली। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में है। एक...