depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

बीस साल बाद अमरीकी बलों ने अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस को छोड़ा

इंटरनेशनलबीस साल बाद अमरीकी बलों ने अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस को छोड़ा

Date:


बीस साल बाद अमरीकी बलों ने अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस को छोड़ा

काबुल: अमेरिकी बलों ने अफगानिस्तान युद्ध में सेना के केंद्र रहे बगराम एयरबेस को करीब 20 साल के बाद छोड़ा. अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को AFP को यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी अमेरिकी और नाटो सैनिकों ने बगराम एयरबेस छोड़ दिया है और संकेत दिया कि अफगानिस्‍तान से सभी विदेशी बलों की वापसी करीब है.

यह एयरबेस, तालिबान को उखाड़ फेंकने के लिए हुए युद्ध और अमेरिका पर 9/11 में हुए आतकंवादी हमले के जिम्मेदार अल-कायदा के साजिशकर्ताओं की धर-पकड़ के लिए सेना का केंद्र रहा था.अधिकारियों ने बताया कि एयरफील्ड ‘अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा बल’ को पूरी तरह से सौंप दिया गया है.

अमेरिका और नाटो सैनिकों ने काबुल से 50 किमी की दूरी पर स्थिति बगराम एयरबेस कब छोड़ा, इस बारे में ज्‍यादा जानकारी दिए बगैर, इस अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा, ‘सभी गठबंधन सेना बगराम से बाहर है.’

अधिकारी ने यह जानकारी नहीं दी कि इस एयरबेस को आधिकारिक तौर पर अफगान सेना को कब सौंपा जाएगा. गौरतलब है कि अमेरिका का राष्‍ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन (Joe biden) ने घोषणा की थी कि अमेरिका करीब दो दशक के बाद इस साल 11 सितंबर तक अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों को वापस बुला लिया जाएगा.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related