टेक डेस्क: Battlegrounds Mobile India ऑफिशियल तौर से भारत में लॉन्च कर दिया गया है, गेम की लॉन्चिंग का ऐलान ऑफिशियल फेसबुक पेज से हुआ है। Battlegrounds Mobile India PUBG Mobile का इंडियन वर्जन गेम है।
गेम से जुड़ी अपडेट
Google Play Store से गेम डाउनलोड कर सकते है , जिन्होंने गेम को अर्ली एक्सेस के लिए डाउनलोड किया है, उन्हें केवल गेम को Google Play Store से अपडेट करना होगा।
Battlegrounds Mobile India अभी एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है, इसीलिए iOS बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम वाली डिवाइस को गेम के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
Krafton ने बताया कि गेम को थर्ड पार्टी स्टोर या APK फाइल की मदद से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।
Battlegrounds Mobile India गेम में 19 अगस्त तक रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे। Krafton ने गेम की लॉन्चिंग के सेलिब्रेशन ऑफर के तहत इन-गेम इवेंट का ऐलान किया है, जिसे गेम खेलकर रीडीम कराया जा सकेगा।
Battlegrounds Mobile India को ओटीपी की मदद से लॉन-इन किया जाएगा | इसके अलावा BGMI गेम खेलने वाले किसी भी यूजर का डेटा स्टोर नहीं किया जाएगा।
Read also: कोरोना से मौतों का आंकड़ा चार लाख के पार
Battleground Mobile India में कुछ बदलाव के साथ पेश किया गया है। गेम के कैरेक्टर की पोशाक बदली हुई है और ग्रीन ब्लड के साथ पेश किया गया है।
ये तो आपको पता ही है की पिछले साल भारत सरकार ने PUBG Mobile को भारत में बैन कर दिया था, तब से PUBG Mobile लगातार भारत में वापसी की कोशिश कर रहा है।