depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

UP board exam 2023: परीक्षार्थियों को मिलेगी बार कोडिंग वाली कॉपियां

उत्तर प्रदेशUP board exam 2023: परीक्षार्थियों को मिलेगी बार कोडिंग वाली कॉपियां

Date:

लखनऊ। यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की गोपनीयता बनाए रखने के लिए इस बार कॉपियों में बार कोडिंग व्यवस्था की गई है। इसी के साथ कॉपियों पर माध्यमिक शिक्षा परिषद का लोगों होगा। बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षा 16 फरवरी 2023 से शुरू हो रही हैंं। यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में सभी जिलों में सिलाई युक्त उत्तर पुस्तिकाएं विद्यार्थियों को परीक्षा में उपलब्ध कराई जाएंगी।


नहीं बदली जा सकेंगी कापियां

यूपी बोर्ड की परीक्षा में कॉपियों की बारकोडिंग होने से कापियां नहीं बदली जा सकेंगी। ना ही पुरानी कॉपियों का उपयोग किया जा सकेगा।
इसके अलावा राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम शिविर कार्यालय, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) में स्थापित किया है। जहां से पूरे प्रदेश की निगरानी की जा सकेगी।

अच्छे अंक के लिए तैयार की गई निर्देशिका

परीक्षार्थी कैसे अच्छे अंक प्राप्त करें इसके लिए पहली बार प्रमुख विषयों की निर्देशिका तैयार की गई है। बोर्ड के विषय विषेशज्ञ द्वारा तैयार इस निर्देशिका सुझाव को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

टोल फ्री नंबर पर सुझाव और शिकायतें

छात्रों व अभिभावकों के सुझाव और शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर 18001806607 व 18001806608 तथा 0522-2237607 व व्हाट्सअप नंबर 9569790534 जारी किया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का टोल फ्री नंबर 18001805310 व 18001805312 है।

इस बार पूरे प्रदेश में 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर 58,85,745 छात्र—छात्राए इस बार बोर्ड की परीक्षा देंगे। इसमें हाईस्कूल के 31,16,487 व इंटर के 27,69,258 परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षा को नकल विहीन करवाने के लिए 521 सचल दलों का गठन किया है। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए प्रधानाचार्य कक्ष से अलग प्रश्नपत्रों के लिए स्ट्रांग रूम स्थापित किया है। स्ट्रांग रूम के मुख्य प्रवेश द्वार को छोड़कर अन्य सभी द्वार व खिड़कियों को सील कर दिया गया है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

राहुल और किशोरी लाल ने भरा परचा

अमेठी से किशोरी लाल शर्मा और रायबरेली से राहुल...

बड़े सॉवरेन फंड भारत पर लगा रहे हैं बड़ा दांव

दुनिया के सबसे बड़े सॉवरेन फंड सबसे तेजी से...

अमेठी में कांग्रेस दफ्तर पर देर रात हमला, कई गाड़ियों में तोड़फोड़

उत्तर प्रदेश में अमेठी लोकसभा सीट राहुल गाँधी की...

शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 1000 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्रों से चली...