Amit Shah in Telangana: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीआरएस पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने केसीआर सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। तेलंगाना की जनता से भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, पीएम मोदी की सरकार ने सभी वादों को पूरा किया है। राम मंदिर निर्माण से लेकर धारा 370 को हटाने और तीन तलाक को खत्म करने तक भाजपा ने वादों को पूरा कर दिया।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में बीआरएस सरकार को निशाने पर लेते हुए उनकी विफलताओं गिनाई। उन्होंने इसी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) को घेरा। गृह मंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में चंद्रशेखर राव की सरकार राज्य में भ्रष्टाचार के अलावा लोगों के लिए कुछ भी नहीं कर पाई है।
केसीआर सरकार पर निशाना
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोग 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव में केसीआर सरकार को अलविदा कहने वाले हैं। उन्होंने दावा किया, ‘आज युवा, किसान, दलित और पिछड़े वर्ग के लोग पूरी तरह से निराश हैं। तेलंगाना के लोगों का मानना है कि बीआरएस सरकार ने भ्रष्टाचार के अलावा और कुछ भी नहीं किया है।’
BJP को वोट देने की अपील
अमित शाह ने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार अपने सभी वादों को पूरा करती है। उन्होंने लोगों से कहा कि, ‘आपका वोट न केवल राज्य सरकार के भाग्य का फैसला करेगा, बल्कि तेलंगाना और देश का भविष्य इससे जुड़ा है। मैं आपसे अपील करता हूं कि आप सभी पार्टियों के कामों को देखने के बाद वोट करें। मुझे यकीन है कि आप पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को ही वोट देंगे।’
गृह मंत्री ने आश्वासन दिया कि भाजपा के सत्ता में आने से भ्रष्टाचार को जड़ से हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को जेल में डाला जाएगा।