depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

UK Prime Minister Rishi Sunak ने गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन को किया बर्खास्त, ये है बड़ी वजह

इंटरनेशनलUK Prime Minister Rishi Sunak ने गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन को किया बर्खास्त,...

Date:

Suella Braverman Sacked: ​आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया। पीएम सुनक ने ये कदम सुएला के विवादास्पद लेख को अखबार में प्रकाशन के बाद उठाया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारतीय मूल की अपनी गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया है। प्रधानमंत्री सुनक के कार्यालय से यह सूचना प्राप्त हुई है। बताया जाता है कि ऋषि सुनक ने गृहमंत्री को बर्खास्त करने का ये कदम मेट्रोपॉलिटन पुलिस को निशाना बनाने वाले एक विवादास्पद लेख को पीएम सुनक की अनुमति के बिना अखबार में प्रकाशित होने के कुछ दिन बाद उठाया है।

विवादास्पद लेख ब्रेवरमैन को भारी पड़ा

ब्रिटिश अखबार में गृहमंत्री ब्रेवरमैन के विवादास्पद लेख प्रकाशन के बाद से उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। ब्रेवरमैन की जगह 54 साल के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली को ब्रिटेन का गृहमंत्री बनाया है। क्लेवरली को उस दिन विदेशमंत्री के पद से हटना पड़ा जिस दिन उनकी बातचीत भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की पांच दिन की ब्रिटेन यात्रा पर पहुंचे के साथ होनी थी। यह देखना है कि संबंधित द्विपक्षीय बैठकें अब किस तरह की होंगी। क्योंकि क्लेवरली की जगह अब पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन अब नए विदेश मंत्री हैं।

ऋषि सुनक के मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल

गृहमंत्री ब्रेवरमैन की बर्खास्तगी के बाद पीएम सुनक के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल होगा। पीएम सुनक मंत्रिमंडल के इस फेरबदल के कई परिणाम सामने आने की उम्मीद है। बता दें ब्रिटिश अखबार ‘द टाइम्स’ में छपे लेख में ब्रेवरमैन ने मेट्रोपॉलिटन पुलिस पर इजराइल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद लंदन में होने वाले प्रदर्शनों से सख्ती से नहीं निपटने का आरोप लगाया। गोवा मूल की 43 साल की मंत्री की टिप्पणियों पर हमेशा विवाद होता रहा है।
भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक पर ब्रेवरमैन की टिप्पणियों को लेकर उनकी कंजर्वेटिव पार्टी के कई सदस्यों का दबाव था। इसी के साथ उन्हें विपक्ष के हमलों का सामना करना पड़ रहा था।

ब्रेवरमैन ने बाद में पुलिस के समर्थन में दिया बयान

ब्रेवरमैन ने ब्रिटेन में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद रविवार शाम एक बयान में कहा कि हमारे बहादुर पुलिस अधिकारी कल लंदन में प्रदर्शनकारियों की हिंसा और आक्रामकता तथा प्रदर्शनकारियों के विरोध में प्रदर्शन करने वालों से निपटने में अपनी क्षमता के लिए हर सभ्य नागरिक की ओर से धन्यवाद के पात्र हैं। लंदन पुलिस के कई अधिकारी अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान घायल होने से आक्रोश है।हालांकि, पुलिस के समर्थन में आया उनका यह बयान उनकी ओर से पद बचाने के प्रयास के तौर पर दिखाई दे रहा था।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

USAID फंड: ट्रंप ने भारत पर फिर किया हमला, कहा- वे हमारा फायदा उठाते हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को भारत की...

सोमवार को शेयर बाज़ार की हाहाकार से शुरुआत

कमजोर वैश्विक संकेत और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के...

बीच चैंपियंस ट्रॉफी बटलर ने छोड़ी इंग्लैंड की कप्तानी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने बीच...