टेक डेस्क। Twitter ने यूएस, यूके और कुछ अन्य देशों के यूजर्स के लिए Twitter Blue Tick रोल आउट किया है, वही अब भारत में कुछ Twitter Users ने उन्हें Twitter Blue Tick के लिए एक संकेत देना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है की भारत में इसकी कीमत 719 रुपये हो सकती है और इसे पहले iPhone यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा।
ट्विटर के मालिक Elon Musk ने कहा है कि Twitter Blue Tick यूजर्स को ट्विटर पर पहुंच और प्रदर्शन में भी प्राथमिकता मिलती है।
बता दे, Twitter Blue Tick काफी विवादास्पद रहा है, ट्विटर उन सभी यूजर्स को वेरिफिकेशन बैज सौंप रहा है जो विशेषाधिकार का दुरुपयोग कर सकते हैं। हालांकि Elon Musk ने कहा है कि अगर कोई दुरुपयोग करता है, तो उनका पैसा जब्त कर लिया जाएगा और अकाउंट को निलंबित कर दिया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे, Elon Musk ने जब Twitter Blue Tick की घोषणा की थी तो उन्होंने कहा था की सेवा की कीमत उस देश में क्रय शक्ति पर निर्भर करेगी।