महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के पहले तीन दूर की काउंटिंग के बाद जो रुझान सामने आये हैं उनसे साफ़ पता चलता है कि वहां पर महायुति की सुनामी चल रही है, दुसरे देशों में कहें तो भाजपा की लहर स्पष्ट रूप से नज़र आ रही है. रुझानों को देखने के बाद अब MVA की तरफ निराशाजनक और बौखलाहट भरे बयान भी आने लगे हैं जो बता रहे हैं कि MVA ने अभी से अपनी हार को स्वीकार कर लिया है. भाजपा ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा था और अभी वो 127 सीटों पर लीड लिए हुए है, कह सकते हैं कि भाजपा इस समय उस स्थिति में कि फाइनल नतीजे आने तक अपने दम पर सरकार बना सकती है, वहीँ झारखण्ड में मौजूदा JMM -cong की सरकार बरकरार होते हुए स्पष्ट रूप से नज़र आ रही है। झारखण्ड में अभी सत्ताधारी गठबंधन को 51 सीटों पर बढ़त दिखाई दे रही है.
महाराष्ट्र में अभी तक के रुझानों की बात करें तो एकबार फिर कोई भी एग्जिट पोल महाराष्ट्र की जनता के मन की बात नहीं पढ़ सका. एग्जिट पोल्स के अनुमानों से कहीं आगे बढ़कर महायुति सरकार बनाती हुई नज़र आती हुई नज़र आ रही है. महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन में सहयोगी पार्टी शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता संजय राउत ने इन रुझानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कहीं कुछ गड़बड़ हुई है क्योंकि महाराष्ट्र की जनता इस तरह का फैसला नहीं दे सकती है. पत्रकारों द्वारा सरकार की योजनाओं का असर की बात कहने पर संजय राउत नाराज़ भी हो गए, नतीजों के रुझानों से निराश संजय राउत काफी नाराज़ नज़र आये.
उधर झारखण्ड में ऐसा लग रहा है कि झारखण्ड में भाजपा का घुसपैठिया और बटेंगे तो कटेंगे जैसे मुद्दे और नारे काम में नहीं आये. झारखण्ड में सत्ता बरक़रार होना इस राज्य के लिए एक बड़ी घटना होगी। उधर वायनाड लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गाँधी को अबतक दो लाख से ज़्यादा मतों से जीतती हुई नज़र आ रही हैं वहीँ यूपी के उपचुनावों में योगी आदित्यनाथ अपनी प्रतिष्ठा बताते हुए दिखाई दे रहे हैं क्यों 9 में से सात सीटों पर भाजपा बढ़त दिखाई दे रही है वहीँ बंगाल की सभी 6 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस का जलवा बरकरार है.