depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

 रसोई Bytes: इस तरह से बनाएं भरवां करेला, सबको आएगा पसंद!!

लाइफस्टाइल रसोई Bytes: इस तरह से बनाएं भरवां करेला, सबको आएगा पसंद!!

Date:


 रसोई Bytes: इस तरह से बनाएं भरवां करेला, सबको आएगा पसंद!!

लाइफस्टाइल डेस्क। Bharwa Karela Recipe – करेले ज्यादातर लोगो को पसंद नहीं होते, लेकिन ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद माने जाते है। ऐसे में अगर आप अपने घरवालों और बच्चो को ये सब्जी खिलाना चाहती है तो भरवां करेला बनाएं। यकीन मानिए, सभी को ये काफी पसंद आएगा। चलिए जानते है इसकी रेसिपी। 

भरवां करेला सामग्री – 5 – 6  करेले, 3 – 4 हरी मिर्च, एक चम्मच जीरा, तीन चम्मच अमचूर पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक स्वादानुसार, तेल, प्याज बारीक कटा हुआ,  टमाटर बारीक कटा हुआ, , एक चम्मच चाट मसाला, सौंफ पाउडर, आधा चम्मच धनिया पाउडर ।  

Read also: बीमार होने से बचने के लिए मानसून हेल्थ टिप्स

भरवां करेला रेसिपी (Bharwa Karela Recipe) –

पहले  करेले को धो कर छील ले और उसमे बीच से चीरा लगाकर छेद कर लें , साथ ही अंदर के बीज को बाहर निकाल दें। फिर ऊपर नमक छिड़ककर रख दें। इसके बाद करेले का मसाला बनाएंगे , जिसके लिए आपको पैन को गैस पर गर्म कर तेल और एक चुटकी हींग, के साथ जीरा चटकाएं और हरी मिर्च भी डालें। फिर प्याज डालकर भून लें साथ ही टमाटर डालें और पकाएं। अब हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, सौंफ और धनिया पाउडर भी डालें। इन मसालों को भून लें और आखिर में चाट मसाला ,   नमक स्वादानुसार और अमचूर पाउडर डालकर गैस बंद कर दें।

इसके बाद मसाले को थोड़ा सा ठंडा कर ले और करेले में इन मसाले को भर दें। मसाले तेल में बाहर ना निकले इसलिए धागे से बांध दें कर कड़ाही या फिर पैन तेल डालकर गर्म कर इन करेले को तेल में डालकर ढंक दें। ऐसा करने से ये अच्छी तरह से पक जाएंगे। जब करेले पूरी तरह से पक जाए तो गैस बंद कर दें। बस लीजिए तैयार है भरवां करेला।  

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सातवें दिन भी शेयर बाजार में रही गिरावट

बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने गुरुवार को लगातार...

अखनूर सेक्टर में आईईडी ब्लास्ट, दो जवान शहीद

भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर के...

करप्शन के मामले में 96वें स्थान पर पहुंचा भारत

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की नई रिपोर्ट के अनुसार, 2024 के...

विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार से पलायन जारी

भारतीय इक्विटी बाजारों से एफपीआई का पलायन जारी है,...