Air Fare: नागर विमानन मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार, इंडिगो की उड़ानों से 81 लाख से अधिक यात्रियों ने उड़ान भरी है। देसी विमानन बाजार में इंडिगो कंपनी ने 61.4 प्रतिशत हिस्सेदारी पर कब्जा कर लिया है। साल 2023 के शुरूआती चार महीनों में इंडिगो की बाजार में हिस्सेदारी 54 से 58 प्रतिशत के बीच रही है।
इन दिनों गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं। लोग दूसरे शहरों के बाहर जा रहे हैं। ऐसे में ट्रेन में तो सीट है ही नहीं। प्लेन में भी जबरदस्त भीड़ चल रही है। इन दिनों ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना बड़ा मुश्किल है। इस वजह से लोग फ्लाइट को विकल्प के रूप में चुन रहे हैं। इससे फ्लाइट का किराया आसमान छू रहा है। फ्लाइट का किराया महंगा होने का कारण गो-फर्स्ट एयरलाइंस का दिवालिया होना भी माना जा रहा है।
ये कंपनी सस्ती विमान सेवाओं के लिए मानी जाती है। गो-फर्स्ट के बंद से यात्रियों ने मजबूरन में इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट, और विस्तारा की फ्लाइट्स में टिकट बुक करना पड़ रहा है। जिससे उनका किराया डेढ़ से चार गुना बढ़ गया है। मई माह में देश में 1.32 करोड़ से अधिक लोगों ने हवाई यात्रा की है। इससे पहले दिसंबर 2019 में सबसे अधिक 1.30 करोड़ लोगों ने हवाई यात्रा की थी।
इस बीच गो-फर्स्ट के बंद का सबसे अधिक लाभ इंडिगो को हुआ। इंडिगो की भारतीय बाजार में हिस्सेदारी 61.4 प्रतिशत हो गई है। यह कंपनी का नया रिकॉर्ड है। इंडिगो के अलावा अन्य विमानन कंपनियों की भी हिस्सेदारी बढ़ी है। लेकिन सबसे अधिक लाभ में इंडिगो है। मई माह में 1.32 करोड़ से अधिक यात्रियों ने हवाई सफर किया। अप्रैल के मुकाबले हवाई यात्रियों की ये संख्या तीन प्रतिशत तक बढ़ी है। मई में विमान कंपनियों के लिए इस लिहाज से बढ़िया रहा है क्योंकि इस माह रिकॉर्ड संख्या में यात्रियों ने हवाई सफर किया।
Air Fare: गर्मियों में ट्रेनें फुल, हवाई किराया पांच गुना महंगा, ऐसे बढ़ी एयरलाइंस की कमाई
Date: