Business:- उतार चढ़ाव भरे बाजार के बीच आज शेयर मार्केट एक्शन में दिख रहा है। निफ्टी और सेंसेक्स में आए उछाल से शेयर बाजार में खुशी का माहौल बना हुआ है और निवेशकों के चेहरे चमक उठे है। वही अगर हम आज के फोकस की बात करें तो शेयर बाजार में आज इन दिग्गजों पर सभी की नजर रह सकती हैं और निवेशकों द्वारा इनमें आज बड़ी रकम इंवेसमेन्ट की जा सकती है।
जाने आज किसके शेयर रहेंगे फोकस में:-
आज के मार्केट में वही फोकस में रहेंगे जो अपने तिमाही के नतीजे जारी कर चुके हैं और जिनसे बेहतर रिटर्न प्राप्त हुआ है। इसके अलावा कई लोगो की नजर उन शेयर पर भी है जो अप्रैल अंत मे आपनी तिमाही के नीतजी जारी करने वाले हैं।
Axis Bank
Ambuja Cements
Vedanta, Tata Power Company
Maruti Suzuki India
Wipro, IndusInd Bank
YES Bank
IIFL Finance
IndiaMART InterMESH
UltraTech Cement
SBI Cards
Can Fin Homes
Sonata Software
Tanla Platforms
IDFC First Bank
Axis Bank;-
अगर हम Axis Bank की बात करें तो यह अपनी तिमाही के नतीजे जारी कर चुकी है और इसका एक वर्षीय मुनाफा 54 फीसदी बढ़कर 4118 करोड़ रुपये रहा है। इसके अलावा इसकी credit growth 15 फीसदी और deposit growth 19 फीसदी रही है।
Ambuja Cements:-
Ambuja Cements ने अपनी तिमाही जारी की है जिसमे इसका सालाना मुनाफा 30.3 फीसदी घटकर 865.5 करोड़ रुपये रहा गया। लेकिन इसका रेवेन्यू इस दौरान 2.4 फीसदी बढ़कर 7900 करोड़ रुपये रहा है।