राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने सचिन पायलट के साथ अपनी तल्खियों पर बात करते हुए कहा कि राजनीति में इस तरह की बातें होती रहती हैं लेकिन समय के साथ सब कुछ ठीक हो जाता है. वहीँ गुजरात में कांग्रेस पार्टी की बुरी की वजह आम आदमी पार्टी को बताया। गेहलोत ने माना कि केजरीवाल ने कांग्रेस का बड़ा नुक्सान किया है. बता दें कि अशोक गेहलोत ही गुजरात में कांग्रेस पार्टी के चुनावी अभियान के इंचार्ज थे.
समय बड़ा बलवान
सचिन पायलट से लड़ाई की बातों पर उन्होंने कहा कि हर कांग्रेसी को यह सोचना चाहिए कि उसकी लड़ाई भाजपा से है, ऐसे में कांग्रेस को मज़बूत रहना है, वहीँ राजनीति में तल्खी, नाराज़गी और मतभेद की घटनाये और दुर्घटनाएं तो होती ही रहती हैं लेकिन समय बीतने के साथ है यह तल्खियां भी ख़त्म हो जाती हैं. गुजरात चुनाव पर गेहलोत ने कांग्रेस में कमियों की बात को भी माना। वहीँ भाजपा और AAP पर भी हमला किया, गेहलोत ने कहा कि दोनों ही पार्टियां झूठ बोलने में आगे हैं. भाजपा ने जहाँ संस्थाओं को ख़त्म कर दिया है, कांग्रेस पार्टी को चंदा देने वालों को कार्रवाई की धमकी दी जाती है. गेहलोत ने इलेक्टोरल बांड को बहुत बड़ा घोटाला बताया।
गिनाई राजस्थान सरकार की उपलब्धियां
वहीँ राजस्थान सरकार की उपलब्धियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने यहाँ पुरानी पेंशन योजना लागू की, हेल्थ सेक्टर में चिरंजीवी योजना सबके लिए वरदान साबित हो रही है. इस स्कीम में जहाँ 10 लाख रूपये तक का इन्शुरन्स कवर हो रहा है वहीँ हम अंग प्रत्यारोपण के लिए अलग से फण्ड उपलब्ध करवाते हैं. गेहलोत ने कहा कि चिरंजीवी योजना देश की अन्य योजनाओं से बिलकुल अलग है. इस योजना से अबतक डेढ़ लाख लोग जुड़ चुके हैं. भारत जोड़ो यात्रा पर बात करते हुए गेहलोत ने कहा कि इसका मैसेज पूरे देश में फ़ैल रहा है.