मनोरंजन जगत से एक के बाद एक बुरी खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में एक बार फिर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. एक मशहूर गायिका ने आत्महत्या कर ली है. अपने गानों से लोगो का दिल जीतने वाली सिंगर कोको ली अब इस दुनिया में नहीं रहीं। मात्र 48 साल की उम्र में ही कोको ली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कोको काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रही थीं। खबरों के मुताबिक उन्होंने डिप्रेशन के कारण आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई. कोको की मौत की खबर से लोगो में मानो शोक की लहर ही जैसे दौड़ गई हो .
बहनों ने दी जानकारी
कोको की मौत से न सिर्फ उनके परिवार वाले बल्कि उनके फैंस भी काफी दुखी हैं। कोको की मौत की जानकारी उनकी बहनों कैरोल और नैंसी ने सोशल मीडिया पर दी। बता दें कि मशहूर चीनी गायिका कोको ली हांगकांग की पॉप गायिका थीं। इतना ही नहीं, कोको ली पहली चीनी गायिका थीं, जिन्हें ऑस्कर में परफॉर्म करने का मौका मिला था। इसके अलावा उन्हें और भी कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
कोको की बहन ने सोशल मीडिया पर लिखा
कोको ली की बहन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- ‘कोको ने पिछले 29 सालों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी लोकप्रियता हासिल की है. इसके साथ ही कई लाइव परफॉर्मेंस भी किये है . कोको ली की बहनों की ये पोस्ट खूब वायरल हो रही है और हर कोई इस मशहूर सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहा है. बता दें, पिछले कई दिनों में कई सितारों की कम उम्र में मौत सुनने में आई है। और ज्यादातर लोगो की मौत के पीछे का कारण डिप्रेशन रहा है ।
बीते 30 सालों से कर रहीं थीं लाइव परफॉर्मेंस
आपको बता दें कि कोको ली मुख्य रूप से हांगकांग की रहने वाली थीं, लेकिन बाद में वह सैन फ्रांसिस्को में शिफ्ट हो गईं। आपको बता दें कि जब वह हाई स्कूल के बाद अपने जन्मदिन पर हांगकांग गईं तो उन्होंने एक प्रतियोगिता में भाग लिया और पहला पुरस्कार जीता। यहीं से उनके करियर की शुरुआत हुई. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर देखा ही नहीं . कोको ली 30 साल से लोगों का मनोरंजन कर रही थी.