depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Savings Account: इन बैंकों में हैं बचत खाता तो जानें मिनिमम बैलेंस क्राइटेरिया, ये हैं नियम

बिज़नेसSavings Account: इन बैंकों में हैं बचत खाता तो जानें मिनिमम बैलेंस...

Date:

Savings Account Minimum Balance: बचत खाता में कम से कम बैलेंस रखना अनिवार्य है। अगर ऐसा नहीं करते तो बैंक को जुर्माना देना पड़ सकता है। हर बैंक के बचत खाते की मिनिमम बैलेंस लिमिट अलग—अलग है। देश के सभी बैंकों में मिनिमम बैलेंस की बचत खाते के लिए अपनी लिमिट है। बैंक खाते दो तरह के होते हैं। एक करेंट अकाउंटऔर दूसरा बचत खाता है। कई लोग अपने बचत खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखते। जिस पर बैंक फाइन लगा देते हैं। बचत खाता में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है।

अगर कोई व्यक्ति अपने बचत खाता में मिनिमम बैलेंस को मेंटेन करके नहीं रखता है। तो उसको जुर्माना देना पड़ता है। सभी बैंक की बचत खाता में मिनिमम बैलेंस की लिमिट अलग होती है। ऐसे में कई बार सवाल आता है कि जिस बचत खाता धारक के पास जीरो बैलेंस अकाउंट है तो क्या उन्हें मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना पड़ता है?

जीरो बैलेंस अकाउंट

कई बैंक में बचत खाता जीरो बैलेंस पर खुलवा सकते हैं। इसमें ग्राहक को मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती। बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अगर किसी व्यक्ति ने जीरो बैलेंस बचत खाता खुलवाया है तो उन्हें मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं है। ऐसे में खाता धारक मुफ्त लेनदेन कर सकते हैं। इसके अलावा जीरो बैलेंस में ट्रांजेक्शन की कोई लिमिट नहीं होती है।
वहीं जिन ग्राहक के पास जीरो बैलेंस का खाता नहीं है उनको अपने बचत खाता में मिनिमम बैलेंस को रखना जरूरी है। देश में कौन-से बैंक की कितनी मिनिमम बैलेंस क्राइटेरिया है यहां जाने।

SBI Savings Account

एसबीआई बैंक (SBI) ने बचत खाता में मंथली मिनिमम बैलेंस को खत्म किया है। इससे पहले बैंक ग्राहकों को बचत खाता में 3,000 रुपए, 2,000 रुपए या 1,000 रुपए रखना होता था।

HDFC बैंक

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहक को बचत खाता में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है। शहर में बचत खाता का मिनिमम बैलेंस क्राइटेरिया 10,000 रुपए है। जबकि सेमी अर्बन ब्रांच में बचत खाता की मिनिमम बैंलेस लिमिट 2500 रुपए है।

ICICI बैंक

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में अगर बचत खाता है तो इनमें मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना जरूरी है। ग्राहक को बचत खाता में कम से कम 10,000 रुपए खाता में रखना जरूरी है। वहीं सेमी अर्बन ब्रांचों के बचत खाता होल्डर को 5,000 रुपए तक का मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है।

केनरा बैंक

केनरा बैंक (Canra Bank) के ग्राहक को अपने बचत खाता में हर महीने में कम से कम 2,000 रुपए रखना जरूरी है। बैंक के सेमी अर्बन इलाकों के बचत खाता धारक को 1,000 रुपए और ग्रामीण क्षेत्र के बचत खाता अकाउंट होल्डर को 500 रुपए का बैलेंस मेंटेन जरूरी है।

पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के बचत खाता ग्राहकों को 10,000 रुपए और सेमी अर्बन के बचत खाता ग्राहकों को 2,000 रुपए और ग्रामीण क्षेत्र के बचत खाता ग्राहको को 1000 रुपए का बैलेंस रखना जरूरी है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

UNHRC में भारत ने पाक को लगाई लताड़, बताया नाकाम देश

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के 58वें सत्र की...

USAID फंड: ट्रंप ने भारत पर फिर किया हमला, कहा- वे हमारा फायदा उठाते हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को भारत की...

बीच चैंपियंस ट्रॉफी बटलर ने छोड़ी इंग्लैंड की कप्तानी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने बीच...