न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की टेस्ट शृंखला के पहले दो टेस्ट मैच हारकर अपने घर पर कीवियों के हाथों पहली टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद मुंबई में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया नई रणनीति से उतर रही है. जानकारी के मुताबिक 1 नवंबर से शुरू होने वाला टेस्ट एक स्पोर्टिंग ट्रैक पर मैच खेला जायेगा। बता दें कि पहले दो टेस्ट मैच स्पिनर्स को मददगार पिच पर खेले गए थे लेकिन नतीजा उल्टा आया , बावजूद इसके कि अश्विन, कुलदीप, जडेजा और वाशिंगटन सूंदर ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की.
ये अलग बात रही कि न्यूज़ीलैण्ड के गेंदबाज़ों ने मैच जिताऊ गेंदबाज़ी की वहीँ भारतीय गेंदबाज़ों ने रिकॉर्ड बनाऊ गेंदबाज़ी ही. पिछले दोनों मैचों में बुमराह जैसे गेंदबाज़ के पास करने को ज़्यादा कुछ नहीं मिला, ये सभी को मालूम है कि बुमराह रिकॉर्ड बनाने से ज़्यादा मैच जिताने में विशवास रखते हैं लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने स्पिनर्स में ज़्यादा विशवास जताया, जो अच्छी गेंदबाज़ी के बावजूद कामयाबी नहीं दिला सके दूसरी तरफ पहले टेस्ट में जहाँ न्यूज़ीलैण्ड के पेसर्स ने कंडीशंस का फायदा उठाकर तबाही भरी गेंदबाज़ी की वहीँ दूसरे टेस्ट में अकेले मिचेल सेंटनेर को भारतीय बल्लेबाज़ नहीं झेल सके.
जानकारी के मुताबिक वानखेड़े की पिच को इस तरह तैयार किया जा रहा है जहाँ पर पहले दिन बल्लेबाज़ों को मदद मिलेगी वहीँ अगले चार दिन गेंदबाज़ हावी हो सकते हैं वहीँ सुबह और शाम का समय तेज़ गेंदबाज़ों के अनुकूल रहेगा, ऐसे में टॉस की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण हो जाएगी. टीम के लिए मुंबई टेस्ट अब सम्मान को बचाने वाला टेस्ट है. इस टेस्ट में उसे कहीं हार मिली तो जहाँ शर्मनाक बात होगी वहीँ आने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भी टीम इंडिया की राह में रोड़ा अटका सकती है.
जानकारी के मुताबिक वानखेड़े की पिच अभी हरी भरी दिखाई दे रही है, कटिंग होने के बाद इस पिच हलकी घास छोड़ी जाएगी। वानखेड़े पर न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ भारत को एक बड़ी जीत हासिल हुई थी. 2021 में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 372 रनों से हराया था, भारतीय स्पिनरों ने मदगार पिच पर कीवी टीम को 62 और 167 रनों पर आउट कर दिया था। इस मैच में एजाज़ पटेल ने ऐतिहासिक गेंदबाज़ी करते हुए पहली पारी में सभी दस विकेट हासिल किये थे फिर भी टीम को इतनी बुरी हार का सामना करना पड़ा था, एजाज़ पटेल ने इस मैच में 14 विकेट हासिल किये थे.