वीकली एक्सपायरी के दिन आज शेयर बाजार की शानदार ओपनिंग हुई। बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने 577 .00 अंक उछलकर 74,501.73 अंक का रिकॉर्ड हाई बनाया, वहीँ एनएसई निफ्टी ने भी 144.70 अंकों की छलांग मारी और 22,619.00 का रिकॉर्ड हाई बनाया है। लेकिन घंटे भर के कारोबार में सारी तेज़ी काफूर बनकर उड़ चुकी है. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 23 अंक और निफ़्टी 18 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
NSE पर सबसे ज़्यादा हलचल HDFC Bank, ICICI Bank, Reliance, Infosys और Axis Bank में देखि जा रही है, वहीँ BSE पर सबसे ज़्यादा एक्टिविटी वाले शयरों में HDFC Bank, Tata Steel, Infosys, NTPC और Reliance के नाम हैं. निफ़्टी के टॉप 5 गेनर्स में NTPC, HDFC Bank, Divis Labs, Coal India और Power Grid Corp के शेयर हैं वहीँ सबसे ज़्यादा गिरावट वाले शेयरों में IndusInd Bank, Shriram Finance, ONGC, Grasim, Sun Pharma शामिल है.
इसी तरह सेंसेक्स के पांच सबसे ज़्यादा चढ़ने वाले शेयरों में NTPC, HDFC Bank, Power Grid Corp, Kotak Mahindra और TCS शामिल हैं वहीँ टॉप 5 लूज़र्स में IndusInd Bank, Sun Pharma, Bharti Airtel, SBI और ICICI Bank शामिल हैं।
वैश्विक बाज़ारों की बात करें तो कल अमेरिकी और यूरोपियन शेयर बाजार रौनक के साथ बंद हुए थे वहीँ एशियाई बाज़ारों में आज हैंगसैंग, सेट कम्पोज़िट और ताईवान कम्पोज़िट को छोड़कर सभी में तेज़ी का रुझान दिखाई दे रहा है.