depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

विशाखापत्तनम में केकेआर का तूफ़ान, ठोंक दिए 272 रन

फीचर्डविशाखापत्तनम में केकेआर का तूफ़ान, ठोंक दिए 272 रन

Date:

वाइजैग (विशाखापत्तनम) में आज केकेआर के बल्लेबाज़ों ने बिलकुल वैसी ही बल्लेबाज़ी की जैसी SRH ने MI के खिलाफ हैदराबाद में की थी. इस मैच में SRH ने 277 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था जो आईपीएल इतिहास का अबतक का सबसे बड़ा स्कोर भी है. केकेआर की टीम भी आज 272 तक पहुँच गयी थी और SRH का ये रिकॉर्ड खतरे में नज़र आ रहा था लेकिन अनुभवी इशांत शर्मा ने अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाज़ी की और मात्र 8 रन दिए. इस ओवर में इशांत शर्मा ने दो विकेट भी हासिल किये। खासकर आंद्रे रसेल को अपनी परफेक्ट यॉर्कर पर उन्होंने जिस तरह ज़मीन पर धूल चाटने को मज़बूर कर दिया वो देखने वाला था, इसे ही कहते हैं चारों खाने चित करना।

ये नज़ारा बरसों तक याद रखने वाला होगा। आंद्रे रुसेल भी ज़मीन से उठने के बाद इशांत को thumps up करना नहीं भूले। सिर्फ इस गेंद को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ों ने बहुत घटिया प्रदर्शन किया और सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने जिस बेदर्दी से धुनाई की वो दिल्ली कैपिटल के गेंदबाज़ों को लम्बे समय तक याद रहेगी। सुनील नारायण ने आज फिर 85 रनों की तूफानी पारी खेली जो सिर्फ 39 गेंदों में आयी. नारायण की इस पारी में 7 चौके 7 छक्के शामिल थे. अपना दूसरा मैच खेल रहे और पहली बार बल्लेबाज़ी करने उतरे 18 वर्षीय अंगकृष रघुवंशी ने 27 गेंदों में 54 ठोंक दिए। रघुवंशी ने 5 चौके और 3 छक्के जड़े.

आंद्रे रसेल फिर तूफानी अंदाज़ में नज़र आये और ज़मीन पर चारों खाने चित होने से पहले उन्होंने 19 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 41 रन जड़ चुके थे. रिंकू सिंह ने मात्र 8 गेंदे ही खेलीं मगर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 26 रन ठोंककर दिल्ली के सामने एक मुश्किल लक्ष्य खड़ा कर दिया जिसे पार पाना नामुमकिन तो नहीं मुश्किल ज़रूर है। बता दें कि आईपीएल के इतहास में ये दूसरा मौका है जब किसी टीम टीम ने 270+ का स्कोर खड़ा कर दिया.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

2025 के मध्य तक अधिसूचित होंगे DPDP नियम

केंद्र सरकार 2025 के मध्य तक डिजिटल व्यक्तिगत डेटा...

महाकुंभ के पहले दिन संगम में डेढ़ करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर सोमवार...

बंगलुरु को पछाड़ कोलकाता बना सबसे भीड़भाड़ वाला शहर

डच लोकेशन टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ टॉमटॉम द्वारा जारी ट्रैफिक इंडेक्स...

“इमरजेंसी” की रिलीज़ से पहले कंगना रनौत ने इंदिरा गाँधी को बताया कमज़ोर

बॉलीवुड की जानी मानी विवादित अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश...