depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Tej Cyclone: गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील ‘तेज’, IMD ने जारी की ये चेतावनी

नेशनलTej Cyclone: गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील 'तेज', IMD ने जारी की...

Date:

Tej Cyclone: चक्रवात तूफान ‘तेज’ गंभीर हो गया है। आईएमडी ने कहा, बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान तेज 21 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार रात साढ़े 11 बजे दक्षिण पश्चिम अरब सागर के ऊपर सोकोत्रा (यमन) से करीब 330 किलोमीटर पूर्वी क्षेत्र, सलालाह (ओमान) से 690 किलोमीटर दक्षिण पूर्व और अल घैदा (यमन) से 720 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में केंद्रित था।

तूफान गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अरब सागर के ऊपर बन रहे चक्रवात ‘तेज’ रविवार दोपहर से पहले बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। मौसम विभाग ने एक बयान में कहा कि तूफान 22 अक्टूबर की दोपहर बाद एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है।

अरब सागर के ऊपर बना तूफान 25 अक्टूबर को तड़के अल घैदाह (यमन) और सलालाह (ओमान) के बीच से गुजरने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि 24 घंटों में इसके गहरे दबाव में बदलने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डब्ल्यूएमएल दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है। यह 21 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार रात साढ़े दस बजे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर केंद्रित है। जो पारादीप (ओडिशा) से करीब 620 किलोमीटर दक्षिण, दीघा (पश्चिम बंगाल) से 780 किलोमीटर दक्षिण और खेपुपारा (बांग्लादेश) से 900 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था।

चक्रवात दक्षिण ओमान और यमन के तटों की ओर बढ़ रहा

इससे पहले आईएमडी ने कहा था कि दक्षिण-पूर्व और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र दबाव का क्षेत्र बन गया है और इसके रविवार तक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है। यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर दक्षिण ओमान और उससे सटे यमन के तटों की ओर बढ़ना जारी रखेगा।

मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह

आईएमडी महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में एक दबाव का क्षेत्र बन गया है। आगे दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव में तब्दील होगा। जो कि कल तक और तेज हो सकता है व चक्रवात तूफान बन सकता है। तटीय ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 23-25 अक्टूबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि समुद्र की स्थिति बहुत खराब है। यह मछुआरों और जहाजों के लिए सुरक्षित नहीं है, इसलिए हम लगातार चेतावनी जारी कर रहे हैं, मछुआरों को समुद्र में नहीं जाना चाहिए और जो समुद्र में हैं उन्हें तुरंत वापस आना चाहिए।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related