Stock Market Investors: शेयर बाजार में पिछले सप्ताह से जारी उतार-चढ़ाव का असर शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी के पूंजीकरण बाजार पर पड़ रहा है। जब कोई कंपनी का शेयर बढ़त के साथ कारोबार करते हैं तो कंपनी का एम-कैप बढ़ता है। इसी तरह शेयर बाजार में गिरावट के कारण कंपनी का मूल्यांकन कम होता है। पिछले सप्ताह देश की टॉप-10 कंपनी की रैंकिंग काफी कम हुई है। टॉप—10 कंपनियों के एम-कैप में 1.52 लाख करोड रुपए की गिरावट दर्ज की गई है।
पिछले कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद
रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के एमकैप में भारी गिरावट आई है। पिछले कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। इसका असर कंपनियों के एम-कैप पर पड़ा है। पिछले हफ्ते टॉप-10 कंपनियों के एम-कैप में 1.52 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है। गिरावट में सबसे अधिक नुकसान Reliance Industries और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी TCS को हुआ। पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क 885.12 अंक या 1.33 प्रतिशत गिर गया था।
किसे कितना लाभ और नुकसान
देश की टॉप-1 कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 34,876.78 करोड़ रुपए घटकर 15,55,531.53 करोड़ रुपए रह गया है। इसके बाद टीसीएस एम-कैप 27,827.08 करोड़ रुपए घटकर 12,78,564.03 करोड़ रुपए रह गया है। Hindustan Unilever का मूल्यांकन बाजार में 18,103.6 करोड़ रुपए से घटकर 5,86,223.02 करोड़ रुपए, बजाज फाइनेंस का 17,171.75 करोड़ रुपए घटकर 4,70,574.90 करोड़ रुपए रह गया है। ICICI Bank का बाजार पूंजीकरण 13,518.4 करोड़ रुपए से घटकर 6,53,120.67 करोड़ रुपए और ITC का एमकैप 12,533.27 करोड़ रुपए घटकर 5,46,537.83 करोड़ रुपए रह गया है।
state Bank of India का मूल्यांकन 11,512.75 करोड़ रुपए घटकर 5,02,678.77 करोड़ रुपए, HDFC Bank का 10,387.09 करोड़ रुपए घटकर 11,54,748.49 करोड़ रुपए रह गया। भारती एयरटेल का एमकैप 5,139.88 करोड़ रुपए घटकर 5,30,896.08 करोड़ रुपए और इंफोसिस का एमकैप 1,909.18 करोड़ रुपए से घटकर 5,92,342.82 करोड़ रुपए रह गया।
देश की टॉप-10 कंपनियों का रैंकिंग
देश की टॉप-10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर है। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, ICICI बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC, bharti एयरटेल, SBI और बजाज फाइनेंस रहे।