टेक डेस्क। Xiaomi ने अपने ग्राहकों के लिए रिपब्लिक डे सेल अनाउंस की है, जिसमे कंपनी की ओर से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। ऐसे में अगर आप कोई स्मार्टफोन, टैबलेट या कोई भी गैजेट खरीदने की सोच रहे है तो ये बिकुल सही समय है।
चलिए जानते है आपको Xiaomi की रिपब्लिक डे सेल पर किन गैजेट्स पर धमाकेदार डील मिलेगी।
बता दे, Xiaomi और रेडमी के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, ये स्मार्टफोन से लेकर टेलीविजन और स्मार्ट होम डिवाइस पर बंपर डिस्काउंट दे रही है।
Redmi 10 (4GB+64GB) पर 3000 रुपये तक की छूट मिल रही है, इसकी कीमत 10,999 रुपये है और डिस्काउंट के साथ स्मार्टफोन को 8,099 रुपये में ले सकते है। वही, Redmi K50i (6GB+128GB) स्मार्टफोन को 5000 रुपये के डिस्काउंट पर ले सकते है, इसकी कीमत 25,999 रुपये है आप सेल में इसे 20,999 रुपये में ले सकते है।
इसके अलावा, Xiaomi का स्मार्ट टीवी Xiaomi Smart TV X43 सेल में मात्र 24,999 रुपये में ले सकते है, इसकी कीमत 28,999 रुपये है। आप Redmi Smart TV 32 HD Ready को 5000 रुपये का डिस्काउंट में ले सकते है, इसकी कीमत 13,999 रुपये है और सेल में मात्र 8,999 रुपये में ले सकते है।
Xiaomi की रिपब्लिक डे सेल में खरीदारी केवल 16- 20 जनवरी 2023 तक ही है,साथ ही Mi Store App पर 12 बजे शुरू होने वाली 1 घंटे की स्पेशल डील के साथ भी आप खरीदारी कर सकते हैं।