depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

UPI India: डिजिटल भुगतान UPI के लेनदेन में 56% की बढ़ोत्तरी, QR Code को बढ़ावा

टेक्नोलॉजीUPI India: डिजिटल भुगतान UPI के लेनदेन में 56% की बढ़ोत्तरी, QR...

Date:

नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस UPI देश में नंबर वन है। देश के प्रमुख भुगतान प्लेटफॉर्म UPI को क्यूआर कोड से बढ़ावा मिला है। डिजिटल भुगतान के सबसे अधिक प्रमुख चैनल UPI से 2022 जनवरी से दिसंबर के दौरान लेन-देन में 56 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
वर्ल्ड लाइन इंडिया की भारत के डिजिटल भुगतान की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में UPI से लेन-देन की संख्या 74 अरब से अधिक थी और इस 126 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ था। लिहाजा सालाना आधार पर लेन-देन की संख्या में 70 प्रतिशत का इजाफा हुआ और इस अवधि में लेन-देन की राशि में 54 प्रतिशत का इजाफा हुआ। वित्त वर्ष 23 में UPI से हुए लेन-देन की संख्या 84 अरब थी और 139.09 लाख करोड़ रुपये की राशि का लेन-देन हुआ।

सबसे अधिक हुआ क्यूआर कोड का इस्तेमाल

रिपोर्ट के मुताबिक क्यूआर कोड का अधिक इस्तेमाल होने से UPI लेन-देन में इजाफा हुआ। लिहाजा जनवरी, 2022 के 15.2 करोड़ की तुलना में दिसंबर, 2022 में 23.7 करोड़ लेन-देन हुए थे। दिसंबर, 2022 तक भारत क्यूआर कोड की संख्या 49.6 लाख थी जबकि UPI क्यूआर की संख्या 23.794 करोड़ थी।
आंकड़ों के मुताबिक 2022 में P2M (पर्सन-टू-मर्चेंट) में लेन-देन की संख्या में 54 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि लेन-देन के मूल्य में 23 फीसदी का इजाफा हुआ था। हालांकि उपभोक्ताओं के बीच UPI का ‘पर्सन-टू-मर्चेंट’ (P2M) और ‘पर्सन-टू-पर्सन’ (P2P) भुगतान के सबसे पसंदीदा तरीके रहे थे। लेन-देन की संख्या के मामले में P2M की मार्केट हिस्सेदारी 40 फीसदी और P2P की 44 मार्केट फीसदी (UPI की कुल हिस्सेदारी 84 फीसदी) थी। हालांकि P2M के मूल्य में UPI की हिस्सेदारी 18 फीसदी थी जबकि डिजिटल भुगतान के मूल्य के संदर्भ में P2P में UPI की हिस्सेदारी 66 फीसदी थी (कुल में UPI की हिस्सेदारी 84 फीसदी थी)।

बैंकों के क्रेडिट कार्ड में भी बढ़ोत्तरी

बहरहाल बैंकों ने क्रेडिट कार्ड अधिक संख्या में जारी किए हैं। इससे दिसंबर, 2022 में क्रेडिट कार्ड का आधार बढ़कर 8.11 करोड़ हो गया और इसमें सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि इस आलोच्य अवधि के दौरन क्रेडिट कार्ड की संख्या 0.2 फीसदी बढ़कर 93.8 करोड़ से बढ़कर 93.94 करोड़ हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक 2022 के अंत में क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के उपयोग की कुल संख्या 1.02 अरब हो गई। लेन-देन के संदर्भ में क्रेडिट कार्ड की संख्या 2.76 अरब और इनसे 13.12 लाख करोड़ रुपये का हस्तांतरण हुआ।

रुपे को UPI नेटवर्क से लिंक कराने की अनुमति

RBI ने रुपे क्रेडिट कार्ड को UPI नेटवर्क से लिंक करने की अनुमति दी है। इससे क्रेडिट कार्ड से लेन-देन में 2023 के दौरान खासा इजाफा होने की उम्मीद है। हालांकि डेबिट कार्ड से लेन-देन की संख्या में कमी आई है। इसका कारण यह हो सकता है कि UPI लेन-देन में इजाफा हुआ है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मलिहाबाद के आमों के आगे देश का या विदेश के आम भी है फेल

आमों का जिक्र हो और महिलाबाद का नाम न...

Ananya Pandey ने अपने हॉट अंदाज़ से किया सबको दीवाना!

एंटरटेनमेंट डेस्क। Ananya Pandey सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव...