depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Lenovo Yoga ने डिटैचेबल कीबोर्ड के साथ 2-in-1 लैपटॉप Duet 7i, IdeaPad Duet 3 को भारत में किए लॉन्च, जाने पूरी डिटेल्स

टेक्नोलॉजीLenovo Yoga ने डिटैचेबल कीबोर्ड के साथ 2-in-1 लैपटॉप Duet 7i, IdeaPad...

Date:


Lenovo Yoga ने डिटैचेबल कीबोर्ड के साथ 2-in-1 लैपटॉप Duet 7i, IdeaPad Duet 3 को भारत में किए लॉन्च, जाने पूरी डिटेल्स

 Lenovo ने अपने  Yoga Duet 7i और Lenovo IdeaPad Duet 3 डिटैचेबल लैपटॉप भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए है, इन डिवाइस की बिक्री 12 जुलाई से शुरू होगी | इसके अलावा इन डिवाइस का उद्देश्य रिमोट वर्किंग, ऑनलाइन लर्निंग और वर्चुअल सोशल गैदरिंग को आसान बनाना है।

2-इन-1 Lenovo  Yoga Duet 7i और  Lenovo IdeaPad Duet 3  कीबोर्ड अटैच करने के बाद टैबलेट मोड और ट्रेडिशनल लैपटॉप मोड दोनो का एक्सपीरियंस दे सकते है | Lenovo Yoga Duet 7i में 1th जनरेशन के Intel Core i5 प्रोसेसर है और Intel Iris Xe ग्राफिक्स दिए गए हैं।

Lenovo Yoga Duet 7i, Lenovo IdeaPad Duet 3 कीमत

Lenovo Yoga Duet 7i की कीमत 79,999 और रुपये से शुरू होगी और  Lenovo IdeaPad Duet 3 की कीमत 29,999 रुपये से शुरू है | सेल 12 जुलाई दोपहर 12 बजे (दोपहर) से शुरू होगी और ये Amazon पर उपलब्ध होगा, जबकि Lenovo IdeaPad Duet 3 Lenovo.com और ऑनलाइन पार्टनर प्रोग्राम के जरिए उपलब्ध होगा।  

Lenovo Yoga Duet 7i के स्पेसिफिकेशन

Lenovo Yoga Duet 7i Windows 10 OS पर चलता है। इसमें 13 इंच का WQHD 2K (2,160×1,350 पिक्सल) IPS टचस्क्रीन डिस्प्ले है | इसके अलावा Intel के 11th जनरेशन के Core i5 CPU पर काम करेगा और साथ में  Intel Iris Ze ग्राफिक्स को इंटीग्रेट करता है। ये लैपटॉप 16GB तक रैम और 1TB PCIe SSD के सपोर्ट के साथ आएगा |  

Read also: अयोध्या: सरयू नदी में एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, तीन बचाये गए, बाक़ी की तलाश

Lenovo IdeaPad Duet 3i स्पेसिफिकेशन

Lenovo IdeaPad Duet 3i में 10.23-इंच WUXGA (1,920×1,080 पिक्सल) IPS डिस्प्ले है, ये भी Windows 10 OS पर चलता है। इसको 4GB रैम और 128GB eMMC स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑनबोर्ड है। इसके अलावा दावा है कि 7 घंटे की बैटरी लाइफ और हेंड-फ्री कम्यूनिकेशन को Cortana डिजिटल असिस्टेंट प्लस डुअल 360-डिग्री mics के साथ आसान बना दिया गया है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

एक और भाजपा प्रत्याशी का चुनाव लड़ने से इंकार, इसबार गुजरात से आया नाम

भाजपा से लोकसभा चुनाव का टिकट पाकर चुनाव लड़ने...

आखरी घंटे की बिकवाली ने शेयर बाज़ार से छीन ली बड़ी बढ़त

गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त...

Airtel का क्रिकेट प्रेमियों के लिए Airtel का Bonanza offers

INR 39 की शुरुआती कीमत में मिलेगा खास आईपीएल...