टेक डेस्क। फायर-बोल्ट ने लेटेस्ट स्मार्टवॉच, जो बिलकुल Apple Watch Ultra की कॉपी लगती है उसे लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Fire Bolt Supernova है, इसकी कीमत सिर्फ 3,499 रुपये है। चलिए इसके बारे में सही से जानते है।
Fire Bolt Supernova स्पेसिफिकेशन
Fire Bolt Supernova में 368X448 पिक्सल रेजोल्यूशन और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस है, इसमें एक दमदार 1.78-इंच ऑलवेज-ऑन AMOLED डिस्प्ले लगाया गया है। ये काफी स्मूद और कम्फर्टेबल है साथ ही डिजाइन बेहद ही दमदार है। इसमें आपको एप्पल वॉच अल्ट्रा की तरह एक फंक्शनल रोटेटिंग क्राउन मिलेगा, जो की दमदार तरीके से काम करता है।
इसमें 123 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड, कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर, एक इनबिल्ट वॉयस असिस्टेंट, इनबिल्ट गेम्स, मल्टी वॉच फेस हाउ। इसमें बेहतरीन स्वास्थ्य निगरानी सूट भी है, जो SPO2, गतिशील हृदय गति, नींद और अन्य महत्वपूर्ण चीजों को ट्रैक करेगा।
साथ ही ये IP67 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी ऑफर करेगा और कीमत सिर्फ 3,499 रुपये में लॉन्च किया है। ये दिखने में बिकुल एप्पल वॉच अल्ट्रा जैसी लगाती है।