सूर्यकुमार यादव ने पहली बार टॉस जीता औ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत और संजू सैमसन की शुरुआत खराब होने वाली थी क्योंकि पिछले लगातार 2 मैच में खाता खोलने में नाकाम रहे संजू सैमसन फिर पहले ही ओवर में 0 पर आउट होने से बचे जब स्लिप फील्डर के करीब से उनका कैच निकल गया. इसी ओवर में दूसरे ओपनर अभिषेक शर्मा को स्लिप में कैच छुट गया. इन शुरूआती मौकों को न भुना पाने की दक्षिण अफ्रीका को सजा मिली और फिर इसके बाद भारतीय बल्लेबाज़ वांडरर्स स्टेडियम पर वंडर पर वंडर करते चले गए.
संजू और अभिषेक ने 5.5 ओवर के अंदर ही 73 रनों की विस्फोटक साझेदारी कर टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई। अभिषेक के आउट होने के बाद तिलक वर्मा एक बार फिर तीसरे नंबर पर आए। तिलक (नाबाद 120) ने पिछले मैच की अपनी फॉर्म जारी रखते हुए लगातार दूसरा शतक जड़ा और ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने संजू सैमसन (नाबाद 109) के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका के हर गेंदबाज की धुनाई की। दोनों ने मिलकर सिर्फ 14.1 ओवर में 210 रन (नाबाद) जोड़े, जो इस फॉर्मेट के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है। पहले संजू ने 51 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और फिर तिलक ने 41 गेंदों में। इस सीरीज में दोनों का यह दूसरा शतक था।
इसके बाद अर्शदीप सिंह (3/20) ने अपना जलवा दिखाया और हार्दिक पंड्या (1/8) की घातक सीम बॉलिंग के साथ साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया. सिर्फ 3 ओवर के अंदर ही दोनों 4 को पवेलियन वापस भेज दिया, उस स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 10 रन लगे हुए थे. मैच तो यहीं पे ख़त्म हो गया था लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स (43), डेविड मिलर (36) और मार्को यानसन (29) छोटी-छोटी पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम 148 तक पहुंचने में कामयाब हो गयी.