depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

G20 summit: रेल से भारत को पश्चिम एशिया से जोड़ने पर बातचीत, UAE और यूरोप होंगे शामिल

इंटरनेशनलG20 summit: रेल से भारत को पश्चिम एशिया से जोड़ने पर बातचीत,...

Date:

G20 summit: अमेरिका, सऊदी अरब और अन्य देश रेलवे मार्ग से भारत को पश्चिम एशिया के देशों को जोड़ने के बारे में बातचीत कर रहे हैं। मामले के जानकार अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि इस क्रम में भारत बंदरगाह से पश्चिम एशिया के देशों को जोड़े जाने पर चर्चा हुई है। इससे खाड़ी देशों और दक्षिण पूर्व के बीच व्यापार बढ़ेगा।

बातचीत में संयुक्त अरब अमीरात और यूरोप को शामिल किया गया। सूत्र ने बताया कि इस हफ्ते जी20 के नेताओं की बैठक के बाद इस रेल लाइन के बारे में परिणाम निकलने की उम्मीद है। जानकारों ने बताया कि यह बातचीत महीनों से जारी है। अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। संभावना यह है कि वो इस रेल मार्ग के बारे में सऊदी शासक मोहम्मद बिन सलमान से बातचीत करेंगे।

रेल से संबंधित यह योजना महत्त्वपूर्ण समय पर आगे बढ़ने की उम्मीद है। इस योजना में कई देशों के बंदरगाह जोड़े जाने की योजना है। यह चीन के बेल्ट और रोड परियोजना के जवाब में तैयार की जाने वाली परियोजना है। इस क्रम में बाइडन जी-20 में अमेरिका को वैकल्पिक साझेदार व निवेशक के तौर पर पेश कर रहे हैं।

जानकारी है कि बाइडन प्रशासन मध्य पूर्व में व्यापक राजनयिक सौदा करने के इच्छुक है। इस क्रम में सऊदी अरब को इस्राइल को मान्यता देनी होगी। बहुराष्ट्रों के बीच आधारभूत ढांचे के बारे में पहली जानकारी एक्सियोस ने दी थी। अधिकारियों के मुताबिक इस योजना के फलीभूत होने से राजनयिक प्रभावों से इतर प्रभाव आएंगे। इससे शिपिंग का समय घटेगा और लागत घटेगी। डीजल का उपयोग होने से कारोबार तेज व सस्ता होगा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शाकिब अल हसन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

बांग्लादेश की एक अदालत ने रविवार को बांग्लादेश के...

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार की पॉज़िटिव शुरुआत

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच 20 जनवरी को भारतीय...

अमरीका में ट्रम्प 2.0 युग का आग़ाज़, शपथ लेते ही दिखाए कड़े तेवर

वाशिंगटन डीसी में यूएस कैपिटल में डोनाल्ड ट्रंप ने...

आर जी कर केस: सजाये मौत से बचा संजय रॉय, उम्र कैद की मिली सज़ा

कोलकाता की एक अदालत ने सोमवार को संजय रॉय...