आईसीसीटी ट्वेंटी वर्ल्ड कप के पांचवें मैच में अफगानिस्तान ने युगांडा को 125 रनों से हरा दिया. ग्रुप सी की दो टीमें प्रोविडेंस, रोड आइलैंड, यूएसए में मिलीं, जहां युगांडा ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण के लिए चुना। अफगानिस्तान ने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए, शुरुआती बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 154 रनों की साझेदारी की.
अफगानिस्तान की ओर से रहमतुल्लाह गरबाज ने 76 और इब्राहिम जरदान ने 70 रन बनाए, जबकि मोहम्मद नबी 14 रन बनाकर नाबाद रहे. लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा की पूरी टीम 16 ओवर में महज 58 रन पर आउट हो गई. युगांडा टीम के रॉबिन्सन ओबोया ने सबसे ज्यादा 14 रन बनाए जबकि अफगानिस्तान के गेंदबाज फजलुल हक फारूकी ने 9 रन देकर 5 विकेट लिए.
याद रहे कि नामीबिया के बाद युगांडा अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली अफ्रीका की दूसरी टीम थी. वहीं अफगानिस्तान की टीम ने पिछले साल भारत में हुए आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी टीमों को हराया है.