depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

मेरठ में रील वाले राम 26 हज़ार से ज़्यादा वोटों से पीछे

उत्तर प्रदेशमेरठ में रील वाले राम 26 हज़ार से ज़्यादा वोटों से पीछे

Date:

लोकसभा चुनाव के चुनाव नतीजे आज रहे हैं. मतगणना जारी है, लगातार रुझान मिल रहे हैं। रुझानों में बड़ा दिलचस्प नज़ारा दिखने को मिल रहा है. मोदी जी का 400 पार का नारा हवा में गायब हो चूका है, फिलहाल स्थिति तो यही नज़र आ रही है कि भाजपा अपने दम पर सरकार बनाते हुए काफी पीछे दिख रही है, NDA गठबंधन को ज़रूर इंडिया अलायन्स पर बढ़त नज़र आ रही है. उत्तर प्रदेश का नज़र तो और भी दिलचस्प है, यहाँ पर भाजपा को ज़बरदस्त झटका लगते हुए दिख रहा है, इंडिया गठबंधन की बल्ले बल्ले है। उन सीटों पर भी इंडिया गठबंधन बाज़ी मारते हुए नर आ रहा है जहाँ पर उसने धार्मिक कार्ड को खेला। ऐसी ही सीट मेरठ की है जहाँ भाजपा ने रील वाले राम अरुण गोविल को मैदान में उतार दिया था ताकि राम मंदिर के मुद्दे को भुनाया जा सके लेकिन दोपहर दो बजे तक चुनाव आयोग की वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार वो समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा से 26 हज़ार से ज़्यादा वोट से पीची चल रहे हैं.

ऐसा लगता है कि मेरठ वासियों ने रील वाले राम में असली राम को नहीं देखा। उन्हें पता चल गया कि ये सिर्फ भावनाओं को भड़काकर वोट लेने की कोशिश है , हालंकि नतीजे आने में अभी देर हैं लेकिन अब जिस तरह सुनीता वर्मा की बढ़त में इज़ाफ़ा हो रहा है उससे यही लगता है कि अरुण गोविल के राह मुश्किल होती जा रही है. ये रुझान अगर नतीजे में परिवर्तित हो गए तो भाजपा के लिए ये बहुत बड़ा झटका होगा।

कहते हैं केंद्र की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से निकलता है. यूपी में जिस तरह के रुझान आ रहे हैं उससे तो लग रहा है कि भाजपा को बहुत बड़ा झटका लगने वाला है। इस समय के रुझानों के मुताबिक इंडिया गठबंधन को 44 सीटों पर आगे चल रही है जिसमें सपा 37 सीटों पर और कांग्रेस पार्टी सात सीटों आगे है। भाजपा 33 सीटों पर सिमटती हुई नज़र आ रही है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

पाकिस्तानी अदाकारा ने माधुरी, ऐश्वर्या से की अपनी तुलना

मशहूर पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा ने खुलासा किया है कि...

दूरबीन लगाकर बैठा विपक्ष महाकुम्भ में कोई कमी नहीं ढूंढ पाया, योगी का दावा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को...

महायुति में अविश्वास और नाखुशी का माहौल

तौक़ीर सिद्दीक़ीमहाराष्ट्र चुनाव के तीन महीने हो गए हैं...

नितीश कैबिनेट का विस्तार, भाजपा के सात नए चेहरे शामिल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को भाजपा...