depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

फीकी पड़ती सूर्या की चमक

आर्टिकल/इंटरव्यूफीकी पड़ती सूर्या की चमक

Date:

अमित बिश्‍नोई
सूर्यकुमार यादव जो अभी कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट फैंस की आँखों का तारा बने हुए थे, टीम के कप्तान, पूर्व खिलाडी उनकी प्रशंसा के पुल बांधे हुए थे, कोच राहुल द्रविड़ तो उनपर लट्टू ही थे मगर पिछले तीन मैचों में उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे दुनिया का कोई भी बल्लेबाज़ यहाँ तक कि निचले क्रम का बैट्समैन भी नहीं दिखाना चाहेगा। मगर सूर्या के नाम चाहे अनचाहे वो रिकॉर्ड चिपक गया जो जीवन भर चिपका रहेगा। ये रिकॉर्ड है ODI में गोल्डन डक की तिकड़ी लगाने का. गोल्डन डक मतलब पहली ही गेंद पर आउट होना। उससे बुरा यह कि उन्होंने घरेलू मैदानों पर यह रिकॉर्ड बनाया। इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए उन्हें मिचेल स्टार्क और एश्टन एगर ने मजबूर किया।

ऐसा नहीं कि इससे पहले गोल्डन डक का शिकार लोग नहीं हुए हैं, सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े बड़े धुरंधर खिलाडी अपने जीवन में कई बार गोल्डन डक बना चुके हैं मगर गोल्डन डक की तिकड़ी बनाने वाले सूर्यकुमार पहले भारतीय बल्लेबाज़ हैं. इससे पहले भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर, ज़हीर खान, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और अनिल कुंबले तीन तीन बार पहली गेंद पर आउट हो चुके हैं लेकिन यह लगातार मैचों में कभी नहीं हुआ. पहले दो मैचों में सूर्या को स्टार्क ने आउट किया वहीँ कल के मैच में एगर ने उन्हें शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने पर मजबूर कर दिया।

सूर्यकुमार की एकदिवसीय मैचों में नाकामी किसी से छिपी नहीं है. अबतक खेले गए 23 मैचों में उन्होंने 24 की औसत से कुल 433 रन बनाये हैं। पिछली 15 पारियों को देखें तो हालत इतनी बुरी है कि उन्हें टीम में रखने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। सवाल उठता है कि अक्टूबर नवंबर में होने वाले ODI विश्व कप के लिए सूर्यकुमार यादव क्या अब भी टीम मैनेजमेंट की योजना का हिस्सा रहेंगे। क्या इतनी बुरी परफॉरमेंस के बाद भी उन्हें एकदिवसीय मैचों का हिस्सा बनाया जायेगा। कोच राहुल द्रविड़ की माने तो सूर्यकुमार अभी एकदिवसीय क्रिकेट में खुद को ढाल रहे हैं, उन्हें अभी समय मिलना चाहिए। लेकिन समय कितना मिलना चाहिए यह एक बड़ा सवाल है.

समय तो अब है भी नहीं क्योंकि विश्व कप तक टी 20 क्रिकेट की भरमार है, आईपीएल और एशिया कप है. तो क्या आईपीएल की परफार्मन्स पर चयन होना है. टी-20 सूर्या का मनपसंद फॉर्मेट है, वो इस समय शिखर पर हैं, उन्हें मिस्टर 360 डिग्री बुलाया जाता है, मैदान के किसी भी कोने में वो चौके छक्के जड़ सकते हैं. हो सकता है आईपीएल में उनके बल्ले से फिर रनों की बरसात हो तो क्या इतना काफी होगा। द्रविड़ ने दो दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस में सूर्य कुमार का जिस तरह बचाव किया था उससे तो यही लगता है कि वो सूर्य के साथ ही जायेंगे। द्रविड़ ने बताया था कि 17- 18 खिलाडियों का पूल उनकी नज़र में है जो विश्व कप में जा सकते हैं. यकीनन उसमें सूर्यकुमार यादव का भी नाम है. लेकिन इस गोल्डन डक की तिकड़ी के बाद भी क्या ये नाम बरक़रार रहेगा ये अहम् सवाल है.

सवाल तो पहले ही उठ रहे थे लेकिन अब लोग खुलकर बोलने लगे हैं. सूर्या की जगह संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार की तरफ रुख करने की सलाह दे रहे हैं. वसीम जाफर के अनुसार सूर्या को काफी मौके मिल चुके हैं. ये बात तब और भी अहम् हो जाती है जब खबर चल रही है कि नंबर चार पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे श्रेयस अय्यर भी लम्बे समय के लिए टीम से बाहर रह सकते हैं और हो सकता है कि विश्व कप के लिए भी उपलब्ध न हों ऐसे में लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे सूर्यकुमार के साथ विश्व कप में जाना कितना सही रहेगा। खैर विश्व कप में अभी बहुत समय है, भारत में चीज़ों को बहुत जल्दी भुला दिया जाता है. आईपीएल में अगर SKY ने धुंआधार प्रदर्शन किया तो आज सवाल करने वाले कल उनके साथ खड़े नज़र आएंगे और कोच व कप्तान का साथ तो उनके पास पहले से ही है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

वित्त मंत्रालय ने चैटजीपीटी और डीपसीक पर प्रतिबंध लगाया

वित्त मंत्रालय ने गोपनीय दस्तावेजों और डेटा के संभावित...

दिल्ली के बाद अब बिहार की बारी, भाजपा ने शुरू की तैयारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद भाजपा...

रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.55 के नए निचले स्तर पर

उच्च डॉलर सूचकांक और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों...

सिसोदिया, सोमनाथ, अवध ओझा भी हारे: आतिशी ने बचाई लाज

दिल्ली विधानसभा की तस्वीर अब धीरे साफ़ होने लगी...