depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

गर्मियों में बच्चों के साथ इन पार्क की सैर जरूर करे!

ट्रेवलगर्मियों में बच्चों के साथ इन पार्क की सैर जरूर करे!

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। गर्मियों के मौसम घूमने में काफी मजा आता है, खासकर बच्चो को। गर्मियों में पड़ने वाली छुट्टियां उनके लिए एक बेस्ट समय होता है। ऐसे में क्यों न आप बच्चों के साथ भारत के इन बेस्ट पार्क की सैर कर आए। यहां आपके बच्चे काफी एन्जॉय कर सकते है। चलिए जानते है।

एडवेंचर आइलैंड

अगर आप दिल्ली में रहते है तो एडवेंचर आइलैंड एक शानदार जगह हो सकती है। यहां तरह-तरह की वॉटर और एडवेंचर राइड का मजा लिया जा सकता है। यहां आपके बच्चों को काफी मजा आएगा।

जुरासिक पार्क इन

अगर आप कोई शानदार वाटर पार्क की तलाश में है तो जुरासिक पार्क इन बेस्ट है। यहां कम खर्च में बढ़िया वॉटर राइड्स का आनंद मिलेगा। ये पार्क हरयाणा में है।

summer holiday best places

क्रिस्टल वर्ल्ड

क्रिस्टल वर्ल्ड में भी काफी मजेदार राइड्स है, ये हरिद्वार में है। आप यहां घूमने के बाद हरिद्वार की सैर भी कर सकते है। बता दे, यहां भी ज्यादा खर्चा नहीं होगा।

फन वैली

अगर आप कोई देहरादून के आसपास के इलाके में पार्क की तलाश में है तो फन वैली जा सकते हैं। यहां राइड्स के साथ-साथ डाइनिंग जैसी कई तरह की सुविधाएं है।

वंडरला

वंडरला पार्क भारत के टॉप पार्क की लिस्ट में आता है। इस पार्क का मजा आप बैगलोर और हैदराबाद में ले सकते है। ये जगह काफी फेमस है , आपको यहां मजा आएगा।

(Image/Pixabay)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

डेंटिस्ट की सलाहः Oral Hygiene के सही तरीके Dentist Day के अवसर डेंटिस्ट की सलाह

दैनिक दिनचर्या बनाए रखना, ब्रश करने की उचित तकनीक...