लाइफस्टाइल डेस्क। गर्मियों के मौसम घूमने में काफी मजा आता है, खासकर बच्चो को। गर्मियों में पड़ने वाली छुट्टियां उनके लिए एक बेस्ट समय होता है। ऐसे में क्यों न आप बच्चों के साथ भारत के इन बेस्ट पार्क की सैर कर आए। यहां आपके बच्चे काफी एन्जॉय कर सकते है। चलिए जानते है।
एडवेंचर आइलैंड
अगर आप दिल्ली में रहते है तो एडवेंचर आइलैंड एक शानदार जगह हो सकती है। यहां तरह-तरह की वॉटर और एडवेंचर राइड का मजा लिया जा सकता है। यहां आपके बच्चों को काफी मजा आएगा।
जुरासिक पार्क इन
अगर आप कोई शानदार वाटर पार्क की तलाश में है तो जुरासिक पार्क इन बेस्ट है। यहां कम खर्च में बढ़िया वॉटर राइड्स का आनंद मिलेगा। ये पार्क हरयाणा में है।
क्रिस्टल वर्ल्ड
क्रिस्टल वर्ल्ड में भी काफी मजेदार राइड्स है, ये हरिद्वार में है। आप यहां घूमने के बाद हरिद्वार की सैर भी कर सकते है। बता दे, यहां भी ज्यादा खर्चा नहीं होगा।
फन वैली
अगर आप कोई देहरादून के आसपास के इलाके में पार्क की तलाश में है तो फन वैली जा सकते हैं। यहां राइड्स के साथ-साथ डाइनिंग जैसी कई तरह की सुविधाएं है।
वंडरला
वंडरला पार्क भारत के टॉप पार्क की लिस्ट में आता है। इस पार्क का मजा आप बैगलोर और हैदराबाद में ले सकते है। ये जगह काफी फेमस है , आपको यहां मजा आएगा।
(Image/Pixabay)