उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मेरठ के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। वहीं, कड़ी टक्कर के बावजूद सहारनपुर की टीम को उपविजेता के स्थान से संतोष करना पड़ा।
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय और यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन के समन्वय से केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बॉक्सिंग हॉल में रविवार को संपन्न हुई चैंपियनशिप में मेरठ ने कुल 39 अंक अर्जित कर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि सहारनपुर 25 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। वहीं बेस्ट बॉक्सर का पुरस्कार मेरठ के भव्य को मिला जबकि बेस्ट प्रोमिसिंग बॉक्सर प्रयागराज के सागर चुने गए।
मेरठ के कृष्णा ने 35-37 किग्रा में सहारनपुर के पुनीत को हराकर स्वर्ण पदक जीता। 43-46 किग्रा में मेरठ हॉस्टल के आयुष ने गोरखपुर के निखिल को हराकर स्वर्ण पदक जीता। 55-58 किग्रा में मेरठ के कृष ने कानपुर के शौर्य को हराकर गोल्ड अपने नाम किया। वहीँ 55-58 किग्रा में मेरठ के कृष ने कानपुर के शौर्य को हराकर स्वर्ण पदक जीता। 61-64 किग्रा में मेरठ के लक्ष्य ने सहारनपुर के अभिनव को हराकर स्वर्ण पदक जीता। 64-67 किग्रा में मेरठ के भव्य ने आजमगढ़ के तेजस को हराकर स्वर्ण पदक जीता, इसके अलावा 70 किग्रा से अधिक में मेरठ के मानव ने सहारनपुर के शौर्य को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
चैंपियनशिप के समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (आईएएस) व विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पांडेय ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।