महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाली महायुति की भारी जीत के चलते शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन जोरदार रिकवरी देखने को मिली। सोमवार को सेंसेक्स 992.74 अंकों की उछाल के साथ 80,109.85 अंकों पर बंद हुआ, वहीँ निफ्टी भी 314.65 अंकों की उछाल के साथ 24,221.90 अंकों पर क्लोज हुआ। आज की बढ़त में बाजार में लिस्टेड ज्यादातर कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। पिछले शुक्रवार को भी बाजार भारी बढ़त के साथ बंद हुआ था और सेंसेक्स 1961.32 अंकों तक चढ़ा था।
सेंसेक्स की बात करें तो आज Larsen & Toubro के शेयर सबसे ज्यादा 4.14 फीसदी की बढ़त के साथ और JSW Steel के शेयर सबसे ज्यादा 2.31 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। आज State Bank of India के शेयर 3.55 फीसदी, Adani Ports 2.33 फीसदी, Reliance Industries 1.99 फीसदी, Power Grid 1.93 फीसदी, ICICI Bank 1.89 फीसदी, HDFC Bank 1.88 फीसदी, TCS 1.70 फीसदी, Kotak Mahindra Bank 1.66 फीसदी, Axis Bank 1.34 फीसदी, Hindustan Unilever 1.27 फीसदी, Mahindra & Mahindra 1.01 फीसदी, NTPC 0.83 फीसदी, UltraTech Cement 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
इनके अलावा Tata Steel, Tata Motors, Nestle India, Bajaj Finserv, ITC, Bharti Airtel, IndusInd Bank, Sun Pharma, Titan और Bajaj Finance के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर Tech Mahindra का शेयर 0.84 प्रतिशत, Infosys का 0.40 प्रतिशत, Maruti Suzuki का 0.32 प्रतिशत, Asian Paints का 0.28 प्रतिशत और HCL Tech का 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।