श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने धमाकेदार ओपनिंग के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। 15 अगस्त को रिलीज हुई ‘स्त्री 2’ को वीकेंड की छुट्टी का पूरा फायदा मिला है। फिल्म ने वीकेंड पर खूब कमाई की है। फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन भी उम्मीद से काफी अच्छा है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, शनिवार को ‘स्त्री 2’ का नेट इंडिया कलेक्शन 45.70 करोड़ रहा। चौथे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 58.20 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। 4 दिनों की कमाई को मिलाकर फिल्म का कुल नेट इंडिया कलेक्शन 204 करोड़ रुपये हो गया है। ‘स्त्री 2’ ने 4 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।
रिलीज के पहले दिन ‘स्त्री 2’ ने 55.40 करोड़ रुपए का नेट इंडिया कलेक्शन किया था, जबकि भारत में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन उम्मीद से दोगुना यानी 76.50 करोड़ रुपए रहा। शुक्रवार को फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन मामूली गिरावट के साथ 35.30 करोड़ रुपए रह गया। लेकिन वीकेंड की छुट्टी पर फिल्म ने फिर से तूफानी रफ्तार से कमाई कर सबको चौंका दिया है।
आपको बता दें कि श्रद्धा और राजकुमार राव की फिल्म के साथ दो और बड़ी फिल्में रिलीज हुई थीं। अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’, लेकिन ‘स्त्री 2’ की आंधी में दोनों ही फिल्में फ्लॉप हो गईं। वहीं अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में एक और फिल्म जुड़ गई है। वीकेंड के बाद फिल्म को रक्षाबंधन की छुट्टी का भी पूरा फायदा मिलने की उम्मीद है। देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म रक्षाबंधन के दिन यानी आज कितना कलेक्शन कर पाती है।