सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट खुलने के बाद शुरूआती आधे घंटे में काफी उठापटक वाला रहा. इस दौरान निफ़्टी तो हरे निशान में ही रहा लेकिन सेंसेक्स आठ दस बार लाल निशान में गया, लेकिन जल्द ही वापसी भी की. शुरूआती एक घंटे के कारोबार के बाद सेंसक्स 90 अंक और निफ़्टी 45 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था. इससे पहले BSE का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 85,893.84 पर खुला।
निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त LTI Mindtree में 2.85 फीसदी, Tech Mahindra में 2.75 फीसदी, Infosys में 2.65 फीसदी, Wipro में 2.40 फीसदी और Hindalco में 2.28 फीसदी देखने को मिली। वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट Power grid में 2.18 फीसदी, Larsen nad tubro में 1.65 फीसदी, Bharti Airtel में 1.57 फीसदी, ONGC में 1.32 फीसदी और Tata Consumer में 0.74 फीसदी देखने को मिली।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो शुरुआती कारोबार में निफ्टी IT में सबसे ज्यादा 2.65 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। इसके अलावा निफ्टी Metal में 1.13 फीसदी, निफ्टी Pharma में 0.13 फीसदी, निफ्टी PSU Bank में 0.19 फीसदी, निफ्टी Healthcare में 0.07 फीसदी, निफ्टी Consumer Durables में 0.28 फीसदी और निफ्टी Oil and gas में 0.10 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा निफ्टी Midsmall healthcare में 0.27 फीसदी, निफ्टी Realty में 1.07 फीसदी, निफ्टी Private Bank में 0.23 फीसदी, निफ्टी Media में 0.41 फीसदी, निफ्टी FMCG में 0.40 फीसदी, निफ्टी Financial Services में 0.37 फीसदी, निफ्टी Auto में 0.16 फीसदी और निफ्टी Bank में 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।