नए साल में लगातार तीसरे दिन भारतीय शेयर बाजार लाल सागर में हो रही हलचलों से चिंतित नज़र आया. वैश्विक स्तर पर गिरावट के संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ़्टी भी गहरी गिरावट की तरफ जाते दिखाई दे रहे हैं। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 355 अंक नीचे ट्रेड कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में इस समय 100 अंकों की गिरावट है।
सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो सबसे अधिक गिरावट निफ्टी आईटी में 1.55 फीसदी देखने को मिली। निफ्टी ऑटो 0.49 फीसदी, निफ्टी बैंक 0.50 फीसदी, निफ्टी मेटल 0.77 फीसदी, निफ्टी मीडिया 0.12 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.48 फीसदी और निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स 0.36 फीसदी की गिरावट देनज़र आ रही है । वहीँ दूसरी तरफ निफ्टी ऑयल एंड गैस , निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निफ्टी एफएमसीजी में मामूली तेजी देखने को मिली।
चूँकि आज अडानी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है इसलिए अडानी ग्रुप के शेयरों में काफी हलचल नज़र आ रही है. खबर लिखे जाने तक अडानी एंटरप्राइजेज 3.72 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 2.48 फीसदी, अडानी पावर में 5% का अपर सर्किट, अडानी एनर्जी में 9.14% की तेजी, अडानी ग्रीन में 5.41% का उछाल, अडानी टोटल में 8.13 फीसदी की बढ़त और अडानी विल्मर में 5.77% की तेज़ी देखने को मिल रही है. बता दें कि पिछले साल नवंबर में अडानी-हिंडनबर्ग पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला रिजर्व रख लिया था। अमेरिकी शॉर्ट सेल फर्म हिंडनबर्ग की ओर से अडानी ग्रुप की कंपनियों पर पिछले साल के पहले महीने में कथित गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था।